मौलिक कर्तव्यों का पालन कर देश को सर्वोच्चता के शिखर पर ले जा सकते है न्यायिक मजिस्ट्रेट

  • Jul 06, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अर्चनासिंह के मार्गदर्शन में आज बुधवार शासकीय हाईस्कूल सतनवाड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जितेन्द्र मेहर ने बाल संबर्धन एवं संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत बच्चों के लिए विधिक सेवा सहित उनके व्यक्त्वि का समग्र विकास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छात्र हमारे देश का भविष्य हैं उनका समग्र विकास ही हमारे देश का विकास है एवं मौलिक अधिकार एवं मूल अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताया गया कि संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक कर्तव्यों का पालन करते हुए देश को सर्वाेच्चता के शिखर पर ले जा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना, शाला त्यागी बच्चों को स्कूल में पुनः प्रवेश दिलाये जाने के संबंध में, स्कूल बैक पॉलिसी 2020 के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढ़ार ने बताया कि 22 जुलाई को समाधान आपके द्वार योजाना अंतर्गत लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शिक्षा विभाग, राजस्व, विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग, एवं नगरपालिका के प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा, अगर आपका या अपके परिवार का इन विभागों में कोई प्रकरण लंबित है तो 22 जुलाई को उसका निराकरण समाधान आपके द्वारा अंतर्गत करा सकते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रचार्य विवेक महिन्द्रा, शिक्षक सुनील उपाध्याय, अरविन्द सरैया, अखिलेश रमन शर्मा, अविनाश राठौर, सुमन मारा, मेघा श्रीवास्तव पीएलवी गोपाल राठौर सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक