तनिक भी संवेदनशीलता बाकी हो तो मुख्यमंत्री इस्तीफा दे : पूर्व मंत्री चौ. राकेश सिंह

  • Jul 06, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज


पूर्व मंत्री चौ राकेश सिंह चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांगा इस्तीफा


भिण्ड । सीधी में घटित अमानवीय घटना से मध्यप्रदेश पूरे देश में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर भी शर्मसार हुआ है। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि सीधी में आदिवासी दशमत सोनई रावत पर पेशाब करने वाले प्रवेश शुक्ला जो चाल, चरित्र, चेहरा गढ़ने वाली कक्षा से उत्तीर्ण है का वीडियो देखा। उन्होंने कहा कि  18 बर्ष पहले मध्यप्रदेश में अमन चैन और कानून व्यवस्था थी, क्योंकि मध्यप्रदेश के पूर्व राजनेताओं, शासकों ने संविधान की मंशानुसार सामाजिक समानता को पवित्र ऊँचाई पर स्थापित किया। 

चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि यह विदित है,कि मध्यप्रदेश के पूर्वज मूल आदिवासी ही हैं। विगत 18 वर्षों से राज्य की जनता से चुने हुए एवं निर्वाचन में जनता के आशीर्वाद ना पाने पर भी मुख्यमंत्री तो हैं ही,मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री को थप्पड़ मारते, नगर निगम अधिकारी को विधायक बैट से मारते हैं। चौधरी ने कहा कि वैसे तो मुख्यमंत्री श्री चौहान कहते रहते हैं,कि अपराधी को जमीन के 10 फुट नीचे गाढ़ देंगे, नौजवानों को माई के लाल वाली बात भी आपने ही कही थी। 

पूर्व मंत्री चौ. राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि संविधान की मंशानुसार स्व. श्री अटल जी ने गुजरात की घटना पर राजधर्म पालन करने की नसीहत दी थी, जो नहीं मानी गई। सीधी की घटना से मध्यप्रदेश के पूर्वजों द्वारा निर्मित प्रतिष्ठा को देश ही नहीं विदेश तक में खराब कर दिया है - तनिक भी संवेदनशीलता रह गई हो तो त्याग पत्र दे कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करें। 



COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक