पुरानी पेंशन के लिए दिल्ली में जंतर मंतर पर दिया धरना,किया प्रदर्शन-जनक सिंह रावत

  • Jul 08, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image



भारी वर्षात के बीच डटे रहे कर्मचारी


दिल्ली - पुरानी पेंशन के लिए सभी विभागों के कर्मचारियों द्वारा लामबंद होकर दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया इसमें शिवपुरी से अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे अखिल भारतीय पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक जनक सिंह रावत द्वारा बताया गया कि भारी बरसात के बीच भी कर्मचारी अंतिम समय तक डटे रहे 8 जुलाई को दिल्ली के जंतर मंतर पर राज्यों एवं केंद्र सरकार के कर्मचारी उपस्थित रहे जिसमें दिल्ली में कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया और सरकार से मांग की गई कर्मचारी हित मै पुरानी पेंशन बहाल करें अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार है दिल्ली कर्मचारी यूनियन के नेता मनजीत पटेल के नेतृत्व में रेलवे, शिक्षा विभाग इनकम टैक्स स्वास्थ विभाग ऑर्डिनेंस के कर्मचारी एवं सभी विभागों के संगठनों द्वारा सहयोग किया गया मनजीत पटेल द्वारा स्पष्ट रूप से मंच पर सरकार को चेतावनी दी गई लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों की आत्मा पुरानी पेंशन को सरकार बहाल करें रेलवे संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशांत पांड्या मुंबई से सेंकड़ो कर्मचारियों के साथ आए उन्होंने धरना प्रदर्शन में कहा कि पेंशन कोई भीख नहीं कर्मचारियों का सरकारी सेवा में दिए गए योगदान का प्रतिफल होती है देश के 70 लाख कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कर देना चाहिए मैंने मुझसे कहा अब कर्मचारियों को तय कर लेना चाहिए हमने अब यह ठाना है पेंशन नहीं तो वोट नहीं संगठन के जनक सिंह रावत ने कहा हम पहले से ही मुहिम चला रहे हैं अबकी बार पेंशन वाली सरकार सभी कर्मचारी इस में सहयोग करें वर्तमान सरकार से अपेक्षा करते हैं चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाल कर दे अन्यथा हम घर-घर तक मुहिम को ले जाएंगे

COMMENTS