मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी ने ली शिक्षा विभाग की बैठक

  • Jul 08, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image



तीखे तेवरों के साथ समीक्षा बैठक में दिए निर्देश


शिवपुरी -जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली बैठक में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि शासन की योजनाओं का सही समय पर शिक्षा विभाग क्रियान्वयन नहीं करता शिक्षक समय पर नहीं मिलता विद्यालय समय से पहले बंद हो जाते हैं एवं शासन की योजनाओं का छात्रों को यदि लाभ नहीं मिलता तो संबंधित कर्मचारीअधिकारियों की जवाबदारी तय कर कार्यवाही की जावेगी जिसके लिए संबंधित उत्तरदाई होंगे

यदि मेरे भ्रमण के दौरान पाया जाता है की विद्यालयों का संचालन समय अनुसार नहीं हो रहा है अथवा मध्यान भोजन गुणवत्ता युक्त नहीं मिल रहा है तो संबंधित समूह के साथ साथ संस्था प्रधान पर भी कार्रवाई की जावेगी साथ ही पंचायत सचिव जीरो से 6 वर्ष तक के छात्रों की आईडी का निर्माण तत्काल करें जिससे छात्रों का विद्यालय में नामांकन हो सके विद्यालय का वातावरण ऐसा हो कि जहां छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी सीखें यदि विद्यालय पर अकारण कोई अनुपस्थित पाया जाता है अथवा बिना अवकाश आवेदन के अनुपस्थित पाया जाता है निलंबन की कार्यवाही की जावेगी इसलिए सभी शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे और छात्रों को अध्यापन कार्य कराने के साथ-साथ शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ छात्रों को उपलब्ध करावे जिसमें की मुख्य रूप से पुस्तक वितरण गणवेश वितरण निशुल्क साइकिल वितरण समय सीमा में प्राप्त कर वितरण कराने का लक्ष्य निर्धारित कर रखें नामांकन में गिरावट आती है तो प्रधानाध्यापक के साथ साथबंधित कक्षाओं के कक्षा शिक्षक भी उत्तरदाई होंगे कोई भी छात्र प्रवेश से वंचित ना रहे इसका विशेष ध्यान दिया जावे!

अनुपस्थित एवं लेट लतीफ विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए आतुर दिखे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी



बॉक्स

यदि मेरे भ्रमण के दौरान कोई भी शिक्षक अकारण अनुपस्थित मिला जो भी सख्त से सख्त कार्रवाई होगी की जावेगी जिसमें की वेतन काटने से लेकर निलंबन तक की कार्यवाही की जावेगी

उमराव सिंह मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक