महिला एवं बच्चो के विरुद्ध घटित अपराधो एवं अनुसंधान में एक दिविसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

  • Jul 10, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज

एसपी मनीष खत्री एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे भी रहे मौजूद

भिण्ड । पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आज दिनांक 10/07/2023 को प्रातः 10: 30 सायं 5 बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम भिंड में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में महिला एवं बच्चो के विरुद्ध घटित अपराधो एवं अनुसंधान में  एक दिविसीय कोशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस , समस्त थाना प्रभारी, समस्त ऊर्जा डेस्क संचालिकाए, चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

कार्यशाला का औपचारिक उद्घाटन पश्चात  कार्यशाला के मुख्य अतिथि  माननीय जिला न्यायाधीश पॉक्सो श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा महिला एवम बच्चो के विरुद्ध घटित अपराधो के अनुसंधान में पाई जाने वाली प्रमुख त्रुटियों एवम दोषमुक्ति के  कारणों पर प्रकाश डाला गया । न्यायाधीश द्वारा जिले की  कई केस स्टडीज  पर चर्चा की गई , इसी क्रम में जिला भिंड चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाक्टर पुलक जेसवानी द्वारा महिला अपराधो की पीड़िता एवम साक्षी के साथ अनुसंधान के दौरान किए जाने वाले व्यवहार, एवम संवेदनशीलता पर चर्चा की गई साथ ही ,पीड़िता की एमएलसी एवम डीएनए करवाही के दौरान किन तथ्यों को अनुसंधान में सहयोग हेतु एकत्रित किया जाए, पर प्रशिक्षण दिया गया। तत्पश्चात जिला अभियोजन अधिकारी भिंड अरविंद श्रीवास्तव द्वारा महिला संबंधी अपराधो की एफआईआर लेखन में समुचित धाराओं का समावेश इत्यादि पर प्रशिक्षण दिया गया , साथ ही जिले के सहायक अभियाजन अधिकारी शैलेंद्र शर्मा द्वारा पॉक्सो एक्ट 2012 के प्रमुख प्रावधान उनकी चुनौतियों एवम समाधान के संबंध में  प्रशिक्षण दिया गया।

इसी क्रम में डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा जिला भिंड श्रीमती पूनम थापा शर्मा द्वारा महिला हेल्प डेस्क के उद्देश्य, उनकी कार्यप्रणाली , पंजी संधारण एवम ऊर्जा डेस्क को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने हेतु निर्देशित किया गया । कार्यक्रम समाप्ति के दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा महिला एवम बच्चो के विरुद्ध घटित अपराधो की संवेदनशीलता , एवम अपराधो का पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में अपराधो का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया , कार्यशाला समाप्ति के पश्चात समस्त एसडीओपी, समस्त थाना प्रभारी , समस्त ऊर्जा डेस्क प्रभारी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, साथ ही सभी व्याख्यातायो को स्मरण चिन्ह वितरित किए गए।।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक