छत्रसाल महाविद्यालय में राष्ट्रीयता की शपथ दिलवाई गई

  • Oct 31, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

छत्रसाल महाविद्यालय में राष्ट्रीयता की शपथ दिलवाई गई


पन्ना मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मतिथि पर राष्ट्रीय एकता की शपथ महाविद्यालय के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ के साथ ही विद्यार्थियों को दिलवाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ के सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ शर्मा ने इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान का उल्लेख करते हुए उनको नमन किया और कहा कि राष्ट्रीय एकता में सरदार पटेल के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाएं और आपस में विभिन्न भाषा जाति धर्म और संप्रदाय के बीच एकता स्थापित कर सद्भावना बनाकर रखें। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस पी एस परमार, डॉ उषा मिश्रा, डॉ उमा त्रिपाठी, डॉक्टर जेके वर्मा, डॉक्टर पी पी मिश्रा, डॉ एसएस राठौर, डॉ एसके पटेल, डॉ विनय श्रीवास्तव, डॉक्टर मनोरमा गुप्ता, डा आरएम दत्ता, डॉ शिव गोपाल सिंह, श्री सिद्धू सिंह, श्री रजनीश चौरसिया, डॉ सतीश त्रिपाठी डॉ राम मोहन तिवारी, डॉ गुलाब धर, डॉ अंकिता सोनी, डॉ सचिन गोयल, डॉ बीएन जायसवाल, डॉ कविता परबन्दा, श्रीमती समीक्षा सिसोदिया, डॉ ऋषभदेव साकेत, श्री पुष्कर सिंह, डॉ नंदकुमार पटेल, डॉ पुष्पराज सिंह डॉ सत्यप्रकाश, डॉ मनोजकुमार, श्री मयंक सिंह, सहित महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि विद्वान डॉ अरविंद मंडेलिया डॉक्टर पुष्पराज चौरसिया, डॉ पीयूषा शर्मा, डॉ अनुराधा चौरसिया, महाविद्यालय के कर्मचारी श्री प्रवीण कुमार गुप्ता, श्री विनय अवस्थी, श्री मनोज गोंड, श्री वीरेंद्र कुमार खटीक, श्री विजय कुमार, सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

news_image
news_image

COMMENTS