वाहन चालक यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें : एसपी मनीष खत्री

  • Jul 11, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पंकज त्रिपाठी

पुष्पांजली टुडे न्यूज

पुलिस अधीक्षक ने दिये बारिश में गाड़ी चलाने हेतु आवश्यक निर्देश

भिण्ड । पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने वाहन चालकों को बारिश में गाड़ी चलाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं,जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

              *सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा*

(1) रात्रि में सड़क पर बारिश होने की वजह से गाय एवं अन्य पशु आ जाते है,इसलिये रात्रि में वाहन चलाते समय सावधानी रखे ।

(2) रास्ते में किसी पुल-पुलिया पर पानी का बहाव हो तो उस पर से वाहन को न ले जाएं। बहाव कभी भी बढ़ सकता है।

(3) बारिश से पहले ही वाहन में समस्त तकनीकी कार्य पूर्ण करवा लें।

(4) वाहन के ब्रेक एवं स्टेयरिंग आदि का आइलिंग कार्य पूर्ण कराएं।

(5) वाहनों को नियंत्रित गति से संचालित किया जाना सुनिचित किया जाए।

(6) वाहनों के फ्रंट विन्ड शील्ड पर वाइपर और ब्रेक लाइट, फोगलेम्प इंडिकेटर, हेडलाइट सुचारू रूप से कार्य कर रहे हों, यह सुनिश्चित करें ।

 (7) पुल-पुलिया पर लगे संकेतकों को ध्यान से पढ़ें एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी का पालन करें।

(8) वाहन चालक ड्रायविंग करते समय मोबाइल पर बात न करें। 

(9) वाहन में प्रवेश व निर्गम द्वार पृथक-पृथक एवं आपात द्वार ठीक से खुल रहे हो, उसे खोलने में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

(10) वाहन में अग्निशमन यंत्र (चालू हालत में) एवं फस्ट एड बॉक्स होना आवश्यक है। 

(11) वाहन के वैध दस्तावेज (पंजीयन प्रमाण पत्र, बीमा, फिटनेस एवं परमिट) होने पर ही वाहन का संचालन करें।

(11) चालक का लायसेंस वैध हो एवं लोक सेवा यान चलाने के लिए प्राधिकृत होना अनिवार्य हो ।

(12) बारिश के दौरान रोड पर वाहनों से थोड़ी डिस्टेंस रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर वाहन को आराम से रोका जा सके। बारिश में कभी हैवी ब्रेक नहीं लगाए ।

(13) टायरों एवं इलैक्ट्रिक वायरिंग समय समय पर चेंज करावें, जिससे कि शॉर्ट सर्किट एवं खराब टायरों की वजह से दुर्घटना ना हों।

(14) दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहने एवं चार पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें ।

(15) ड्राइवर द्वारा नशे में वाहन ना चलाया जाए।

COMMENTS