जनसंख्या नियंत्रण में पुरुष भी रहे सर्तक

  • Jul 11, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन पर किया जागरूकता कार्यक्रम।

ग्वालियर। फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ग्वालियर शाखा एवं लक्ष्यग्त हस्तक्षेप परियोजना द्वारा आज पिंटो पार्क स्थित लेबर चौक पर पुरुषों को परिवार नियोजन पखवाड़े के अन्तर्गत आज एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम ने मुख्य अतिथि के रूप में स्टेट कोऑर्डिनेटर  एन. एस. वी. टी.मध्य प्रदेश एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमशंकर शर्मा जी उपस्थित थे।उन्होंने अपने उद्बोधन में परिवार नियोजन अपनाने के महत्व को समझाते हुए बताया कि पुरुष नसबंदी सबसे  सरल तरीका और इससे अपनाने से कोई नुकसान नहीं है।

कार्यक्रम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरपर्सन डॉ। के. के. दीक्षित जी उपस्थित थे। उन्हींने सभी को विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन के मुख्य साधनों को विस्तारपूर्वक समझाया साथ ही सभी आगामी कार्यक्रमों पर जानकारी दी।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में संस्था के कार्यक्रम अधिकारी श्री अछेंद्र सिंह कुशवाह उपस्थित थे।उन्होंने सभी को इस पखवाड़े पर चर्चा करते हुए कहा की पुरुष नसबंदी को अपनाने से क्या क्या लाभ है। एवं शासन से मिलने वाली नवीन योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में संस्था के लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना के चिकित्सक अधिकारी श्री पीयूष गौड़ जी उपस्थित थे उन्होंने सभी को स्वास्थ्य स्वच्छता  विषय को गंभीरता पूर्वक समझाया।

कार्यक्रम में माध्यम से संस्था की टीम द्वारा दो पुरुष नसबंदी भी मोटिवेट किए गए।

कार्यक्रम का संचालन संस्था की ओर से लक्ष्यगत  हस्तक्षेप परियोजन अधिकारी श्री शैलेन्द्र शर्मा जी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आउटरीच वर्कर रविशंकर कुमार,हेमंत कुशवाह, अभिषेक राठौर ,कल्याण रघुवंशी की मुख्य  भूमिका रही।

कार्यक्रम के अंत में लक्षयग्त  हस्तक्षेप परियोजना के परामर्शदाता श्री जितेंद्र शाक्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक