परिवार एवं आसपास के लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करें और स्वयं भी मताधिकार का प्रयोग करें- जिला पंचायत सीईओ

  • Jul 11, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image


शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्वीप गतिविधियां आयोजित


शिवपुरी- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज मंगलवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी की अध्यक्षता में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। साथ ही 18 वर्ष पूर्ण कर चूके छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मताधिकारी की जानकारी भी दी गई।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्राओं का मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए फार्म नम्बर 6 का वितरण किया गया और बताया गया कि छात्राएं इस फार्म को महाविद्यालय में जमा कराएगी और महाविद्यालय के प्राचार्य इन फार्म को स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में जमा कराकर संबंधित छात्राओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की कार्यवाही करेंगे।

उन्होंने कहा कि शहरों के अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र मतदाता अपने मताधिकार का अधिक प्रयोग करते है इसलिए हमें भी अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करना होगा और स्वयं भी मताधिकार का प्रयोग करना होगा।

इस मौके पर शा.उत्कृष्ट कन्या उ.मा.विद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम.के.जैन, प्रोफेसर ज्योत्सना सक्सेना, प्रो. डॉ.एस.एस.खण्डेलवाल, नेशनल मास्टर ट्रेनर्स अशोक गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग निकिता तामरे, रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव, डॉ.रश्मि गुप्ता सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा उपस्थित जनों को शपथ दिलाई गई। उन्होंने सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक