ईवीएम एवं वीवीपैट अवेयरनेस कैंपेन के लिए ईवीएम प्रदर्शन केंद्र निर्धारित

  • Jul 11, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image



शिवपुरी- भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों से मतदान करने के लिए जागरूक बनाने हेतु ईवीएम प्रदर्शन केंद्र जिला स्तर पर एवं जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में प्रारंभ किये गये है।

जिला स्तरीय केंद्र की स्थापना कार्यालय कलेक्टर परिसर में की गई है, इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र 23-करैरा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय करैरा, विधानसभा क्षेत्र 24-पोहरी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पोहरी, विधानसभा क्षेत्र 25-शिवपुरी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय शिवपुरी, विधानसभा क्षेत्र 26-पिछोर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पिछोर एवं विधानसभा क्षेत्र 27-कोलारस में जनपद पंचायत कार्यालय कोलारस में ईव्हीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित किये गये है। इन केंद्रों पर कार्यालयीन दिवस तथा समय पर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के माध्यम से मॉक वोटिंग कराई जाएगी तथा ईवीएम से संबंधित लोगों की शंकाओं का समाधान किया जायेगा।

उक्त ईवीएम में आयोग द्वारा निर्धारित डमी मतपत्र का उपयोग किया जायेगा तथा प्रतिदिन कितने लोगों ने इन केंद्रों तक पहुंच कर ईवीएम में मॉक वोटिंग की इसकी रिपोर्ट प्रति सोमवार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय म.प्र. को प्रेषित की जायेगी। आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं द्वारा की गई मॉक वोटिंग के उपरांत वीवीपैट की पर्चियों को प्रतिदिन निकालकर राजपत्रित अधिकारी के समक्ष विनिष्टीकरण की कार्यवाही भी कराई जायेगी। ईवीएम प्रदर्शन केंद्र विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा होने तक कार्यरत रहेंगे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक