पी.डब्ल्यू.डी.मंत्री राठेखडा द्वारा सिंधिया को भगवान श्री कृष्ण की उपाधि देने पर यादव समाज में आकोश,

  • Jul 12, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image


मंत्री माफी मांगे बरना पूरे प्रदेश में फूंके जायेगें पुतले 


शिवपुरी- विधानसभा 2023 के नजदीक आते-आते सभी नेताओं के मुख्य से अपने अपने आकाओं के लिए अमृतवाणी निकल रही है वहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री सुरेश राठखेड़ा द्वारा हाल ही में एक सामाजिक प्रोग्राम मैं दिए गए बयान मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया को भगवान श्रीकृष्ण बता दिया 2023 विधानसभा चुनाव मैं अपने आकाओं को खुश करने के लिए हर नेता ऐसे बयान बाजी करते नजर आ रहे हैं उसका कारण यह है कि चापलूसी करके नेता मंत्री बन गए हैं जिनको यह पता नहीं है कि इंसान और भगवान में क्या फर्क होता है इस पूरे बयान से यादव समाज के लोगो मैं आक्रोश पैदा हुआ हैं


जानकारी के अनुसार हाल ही मैं सुरेश राठेखडा पी.डब्ल्यू.डी. मंत्री म.प्र. शासन भोपाल द्वारा गुना में किसी उद्घाटन के काय्रकम में उन्होंने अपने भाषण में कहा कि, श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया इंसान नही भगवान श्री कृष्ण हैं मंत्री द्वारा इंसान को भगवान की उपाधि दे दी है, जिससे यादव समाज को काफी आहत हुआ हैं व यादव समाज में काफी रोष व्याप्त हैं. इस प्रकार एक मंत्री द्वारा अपने आका को खुश करने के लिए भगवान की उपाधि देना गलत हैं। क्योकि श्रीकृष्ण भगवान यादव समाज के आराध्यदेव हैं। इस प्रकार मंत्री राठखेडा द्वारा हमारे आराध्य के प्रति गलत भाषा का उपयोग करने के लिए इनके विरूद्ध कार्यवाही की जावें या मंत्री जी द्वारा बोले गये इस प्रकार के शब्दों के लिए माफी मांगे अन्यथा जिला शिवपुरी व प्रदेश स्तर के यादव समाज के लोग जिला स्तर, म.प्र. स्तर पर जगह जगह पर धरना प्रदर्शन करेगें और जगह-जगह पुतलों का दहन करेंगे जिसमें होने वाले हर्जे खर्च की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक