अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे पार्ट नंबर 36 के पार्षद एमडी गुर्जर

  • Jul 12, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image


शिवपुरी - नगर परिषद का गठन हुआ है जब से शिवपुरी में शहर में कागजों में ही काम हो रहा है, केवल सडको और सुविधाओं के कागजो मैं बन और बिगड़ रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए इस बरसते मानसून में शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद एमडी गुर्जर ने नगर पालिका ने अपना तंबू गाड दिया। पार्षद का कहना है कि पिछले 10 माह में मेरे वार्ड में कोई काम नही हुआ है, इसलिए में पैंड भरते हुए नगर पालिका पहुंचे,पार्षद के पीछे पीछे वार्ड की जनता भी चल रही थी।


वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद एमडी गुर्जर ने बताया कि शिवपुरी कि नगरपालिका जिसको आज 10 महीने हो गये हैं, लेकिन अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने अभी तक कोई भी काम नहीं करावाया, मेरे वार्ड में अभी तक नहीं कोई जल नल योजना के पाइप डाले गए है। पूरे वार्ड में खंभों पर लाइट नही हैं, एक मात्र सीसी की सड़क है जो भी पुराने कार्यकाल की है।


कांग्रेसी पार्षद जिताने का पूरा दोष इस वार्ड को दिया जा रहा है। इससे पूर्व वार्ड मे 10 कर्मचारी थी अब 5 कर दिए है। कई बार अध्यक्ष महोदय ओर सीएमओ से वार्ड की समस्याओं को लिखकर मांग की है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही है। बोरों के लिए आवेदन दे देकर पागल हो गया हूं। पर आज तक बोरों में कोई पाइप लाइन नहीं डली ।


फाइलें अटकी सीएमओ आफिस मैं, और लगवा रहे चक्कर 


वार्ड का चुनाव कांग्रेस से जीतना नगर पालिका अध्यक्ष ओर पूरे भाजपा बाले अपनी हार का बदला सभी कांग्रेस पार्षदों से ले रहे थे उनके बारे में कोई भी काम नहीं कराया जा रहा है उसी का नतीजा है कि आज वार्ड नंबर 36 के पार्षद एमडी गुर्जर ने कहां मेरे वार्ड की फाइल बन चुकी हैं, उनमे से कुछ फाईलो का तो पता नहीं कहां हैं, सीएमओ से बोला जाता हैं तो वह कहते हैं वहां चले जाओ, बाबू से बोलता हूं वहां चले जाओ। वही अध्यक्ष को कहता हूं तो वह कहती हैं वहां देख लो। ऐसे ही मुझे पागलों की तरह घुमाते रहते हैं। मेरी पीड़ा में जानता हूं, और मेरे वार्ड वालों ने मुझे बहुमत से जिताया हैं, मैं उनके लिए हर चीज करने के लिए तैयार हूं, मैं अनिश्चितकालीन धरना पर बैठा हूं, अगर मेरी मांगे पूरी नहीं मैं करेंगे तो मैं भूख हड़ताल पर बैठुगां । चाहे महीने हो जाये या 6 महीने, मैं जब तक यहां से नहीं हटूंगा जब तक मेरी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक