प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन, रखी मांगे।

  • Jul 12, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image



शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिला कलेक्ट्रेट परिसर से है जहां आज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया और अपने कई मांगे रखी।

आपको बता दें कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें कई मांगे प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा उसमें अंकित की गई जिसमें मुख्य मांग यह रखी की स्कूल खुलने वाले समय में ही शहर की कोचिंग सेंटर खुलते है जिससे स्कूल में विद्यार्थियों की परसेंटेज अपर असर पड़ रहा है। ऐसी ही कई प्रकार से अपनी मांगे रखी।और शहर में विगत कई वर्षों से गली-मोहल्ले में स्कूल खोले जा रहे हैं, जिनके विषय में भी बताया की क्या इन विद्यालयों ने जिला शिक्षा अधिकारी से विधिवत् आवेदन देकर मान्यता प्राप्त की है? या अन्य किसी आदेश के तहत विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है? अगर इन विद्यालयों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पंजीयन कराया है तो क्या RTE कानून एवं राज्य शासन द्वारा जारी अन्य गाइड लाइन का विधिवत् पालन किया जा रहा है? क्या विद्यालय भवन शासन के द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप निर्मित किए गए है? किसी भी आकस्मिक आवश्यकता के समय बच्चों के बाहर निकलने के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध है। क्या आग लगने की स्थिति में पर्याप्त अग्नि शमन यंत्र की व्यवस्था है एवं फायरब्रिगेड के आने के लिए पर्याप्त मार्ग उपलब्ध है? विद्यालय में शासन के निर्देशानुसार शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं समय-समय पर पानी की जाँच कराई जाती है या नहीं? विद्यालय में छात्र / छात्राओं के लिए अलग-अलग स्वच्छ शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था है या नहीं? विद्यालय में शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार शिक्षक कार्यरत है या नहीं? विद्यालय में पंजीकृत छात्रों की उपस्थिति की जाँच कराई जाए ऐसा देखने में आ रहा है जो की बच्चों विद्यालय में पंजीकृत होकर किसी अन्य विद्यालय अथवा कोचिंग सेंटर में शिक्षा प्राप्त कर रहे है। जैसा कि श्रीमान के संज्ञान में है कि शिवपुरी के बच्चों में विद्यालयों का क्रेज ध्वस्त करने में कोचिंग संचालको का महत्वपूर्ण योगदान है ये कोचिंग संचालक समस्त नियमों (बैठक व्यवस्था, शुद्ध हवा, पानी की व्यवस्था, पार्किंग एवं सुरक्षा के नियमों) इत्यादि को ताक पर रखकर विद्यालय के समय में ही, कोचिंगों का संचालन कर रहे हैं जिससे छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है एवं छात्र नियमित रूप से स्कूल नहीं जा पा रहे है। R.T.E. का सत्र 2021-22 एवं 2022-23 का भुगतान अतिशीघ्र किया जाये।CBSE में Affiliation Renewal के लिए M.P. Government की NOC को बार-बार न मांगा जाए।क्या जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी द्वारा नवीन संचालित विद्यालयों नारायणा ग्रुप ऑफ स्कूल एवं माउन्ट लिटेरा स्कूल को विद्यालय से ही कॉपी पुस्तकें एवं यूनिफॉर्म क्रय-विक्रय का अधिकार दिया गया है और यदि दिया गया है तो बाकी स्कूलों को ये सुविधा क्यों प्रदान नहीं की जा रही है ?

इस प्रकार की मांगे रखकर जल्द से जल्दी निराकरण कराए जाने की मांग की।

COMMENTS