खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने घेरा कलेक्टर बंगला

  • Jul 14, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

सुबह 4 बजे से लाइन में लगकर पूरे दिन भूखे प्यासे फिर रहे किसान, नेताओं के रिश्तेदार कर रहे मजे

मुरैना। यूं तो हमारे मुरैना जिले के सांसद एवं केंद्रीय कृषि मंत्री आयोजन मुरैना शहर में दिखाई दे जाते हैं, लेकिन जब खाद की किल्लत की सूचना पहुंच जाती है तो फिर उनके दर्शन दुर्लभ हो जाते हैं। इन दिनों मुरैना मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी जहां खाद बट रहा है, वहां के हालात इतने बिगड़े हुए हैं कि दूरदराज से आने वाले किसान महिलाएं परेशान हैं, वहीं भाजपा नेताओं के रिश्तेदार सिफारिश के जरिए खाद ले जाने में सफल हो रहे हैं। खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने गुरुवार को कलेक्टर बंगले का घेराव किया और खाद दिलाने की मांग की।

खाद वितरण केंद्र को देखने में आया है कि प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे से किसान या उनके परिवार का मुखिया कोई बीमार हो गया, तो महिलाएं एवं बच्चियां लाइन में लग जाती हैं। कई कई घंटे तक खड़े रहकर भूखे प्यासे गस्त आने लगते हैं। इन दिनों उमस भरी गर्मी ने वैसे ही लोगों को बेहाल कर दिया है और ऐसे में खाद के लिए 6-6 घंटे खड़ा होना पड़े तो क्या स्थिति बनेगी, यह स्वत: ही अंदाजा लगाया जा सकता है। खाद वितरण केंद्र पर देखने में आया कि वहां नेताओं के रिश्तेदार सिफारिशों के जरिए खाद प्राप्त कर रहे हैं, जबकि जिले भर से खाद के लिए आने वाले किसान निर्धारित खाद प्राप्त करने में भी परेशान हो रहे हैं।

गुरुवार की सुबह पीडि़त किसानों ने खाद न मिलने पर एमएस रोड स्थित जिला कलेक्टर का बंगला घेर लिया और वहांं नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलते ही प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा किसानों को खाद दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसान वहां से हटे। कुल मिलाकर इस समय किसान खाद के कट्टे के लिए भारी जद्दोजहद कर रहा है, लेकिन जिले के सांसद किसानों को हो रही परेशानी को देखने के लिए मुरैना में उपलब्ध नहीं है।

- फोटो फाइल-

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक