पटवारी भर्ती मैं हुए घोटाले को लेकर अभ्यार्थियों ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

  • Jul 14, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी- खबर शिवपुरी जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर से है जहां आज शिवपुरी में तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में व्यापम द्वारा ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 पटवारी भर्ती परीक्षा की टॉप-10 टॉपर्स की सूची जारी की थी। इस सूची में सात टॉपर ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज, भोपाल के 2 छात्र और सागर से एक छात्र शामिल था, लेकिन ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज से एक साथ 7 अभ्यर्थियों के नाम टॉप टेन की सूची में शामिल होने से विवाद खड़ा हो गया है।

मध्यप्रदेश में नेशनल यूथ यूनियन ने इसे व्यापम घोटाला करार दिया है। आज शिवपुरी सहित करेरा में इस भर्ती परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है।

शिकायत लेकर पहुंचे अभ्याथियों ने कहा कि मध्यप्रदेश में ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 ( पटवारी) परीक्षा परिणाम में घोटाला हुआ है। जिस प्रकार से परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में से 7 छात्रों का परीक्षा केंद्र NRI कॉलेज ग्वालियर से है। 9000 अभ्यर्थियों में से अधिकतर चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र एनआरआई कॉलेज था। जिसमें ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में है। एक ही परीक्षा केंद्र से इतने टॉपर का आना घोटाला की तरफ इशारा कर रहा है।

दिलचस्प बात तो यह है कि संयुक्त परीक्षा केंद्र के इतने कठिन पेपर में अन्य परीक्षा केंद्रों के अभ्यार्थी जहां 140 नंबर नहीं ला पाए, वहीं कथित तौर पर NRI कॉलेज ग्वालियर के इस केंद्र के अभ्यर्थियों ने 188 अंक तक हासिल किए गए। तमाम तरह के स्क्रीनशॉट और छात्रों के रिजल्ट सोशल मीडिया पर आ रहे हैं जिनमें अभ्यर्थियों के 160 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यह सभी अभ्यार्थी NRI कॉलेज ग्वालियर के एक ही परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने गए थे।

news_image

COMMENTS