कोतवाली द्वारा 2021 के चोरी के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया माल किया बरामद

  • Jul 14, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह के द्वारा पुराने अपराधों के निकाल हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है एवं चोरी लूट आदि मामलों मे आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ माल को बरामद करने हेतु आदेशित किया था । इस तारतम्य मे कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन में गंभीर अपराधों मे आरोपियों की गिरफ्तरी के लिये एवं अपराधों के निकाल के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना कोतवाली द्वारा तीन साल पुराने चोरी के मामले का खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गये माल को बरामद किया है । 

फरियादी निवासी फतेहपुर शिवपुरी द्वारा दिनांक 20.10.2021 को थाना कोतवाली पर आकर रिपोर्ट किया था कि फरियादी व उसका परिवार वाहर शादी मे गये थे, आकर देखा तो घर का ताला टूटा मिला व घर मे रखे पैसे पर जेवर चोरी हो गये थे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये हैं । रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस द्वारा अपराध के खुलासे के लिये भरसक प्रयास किये गये, मुखबिरों को सक्रिय किया गया । पुलिस द्वारा अपराध मे सायबर सेल, सीसीटीव्ही कैमरों की मदद ली गयी जिससे आरोपियों का पता चल सका । आरोपी घटना कारित करने के बाद से ही फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा कई बार प्रयास किये गये लेकिन आरोपी पुलिस से बचने के लिये अपनी जगह बदल रहे थे । आज दिनांक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उक्त प्रकरण का आरोपी करैरा मे है, पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम को करैरा रबाना किया । पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो आरोपी मिला जिसे पुलिस द्वारा पुलिस टीम की मदद से पकड़ा । आरोपी द्वारा अपना नाम बबलू कुचमुदिया बताया, आरोपी की निसादेही पर आरोपी के कब्जे से एक जोड़ी चांदी के पाजेव, दो सोने की अंगुठी व एक मंगलसूत्र बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अमित सिंह भदौरिया, प्रआर. नंदकिशोर, म.आर. रश्मि भार्गव, आर. जगदीश रावत की सराहनीय भूमिका रही ।

COMMENTS