धन्यवाद तुनवाल, 24 घंटे के भीतर मिली नई इलेक्ट्रिक स्कूटी।

  • Jul 15, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image



शिवपुरी शहर में बीते रोज पोहरी रोड़ पर इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई थी। चालक ने चलती स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई थी। स्कूटी एक घंटे में जलकर पूरी तरह से राख हो गई थी। आज इलेक्ट्रिक स्कूटी के मालिक को इलेक्ट्रिक स्कूटी की तुनवाल कंपनी ने 24 घंटे के भीतर नई इलेक्ट्रिक स्कूटी बिना किसी शुल्क लिए सौंप दी है। 


बता दें कि शिवपुरी के सेंट चार्ल्स स्कूल ठाकुर बाबा कॉलोनी का रहने वाला आशीष धाकड़ गुरुवार सुबह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से घर जा रहा था। वह पोलो ग्राउंड से प्रैक्टिस कर लौट रहा था। पोहरी बस स्टैंड के पास पहुंचते ही स्कूटी में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क गई। आशीष तुरंत स्कूटी से कूद गया। कुछ ही सेकंड में पूरी स्कूटी में आग लग गई। 


आशीष धाकड़ आर्मी सहित पुलिस की तैयारी कर रहा था इसी के चलने आने जाने आशीष के बड़े भाई सेवक धाकड़ ने एक साल पहले तुनवाल कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीद कर आशीष धाकड़ को दी थी। लेकिन स्कूटी में शॉर्ट सर्किट की बजह से भड़की आग में जलकर खाख हो गई थी। इसकी शिकायत सेवक धाकड़ ने तुनवाल कंपनी की एजेंसी में की थी। शोरूम के संचालक ने कंपनी को शिकायत बताई जहां कंपनी ने युवक को नई इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का फैसला लिया जहां आज तुनवाल कंपनी के शोरूम पर बुलाकर सेवक वर्मा को नई इलेक्ट्रिक स्कूटी सुपुर्द कर दी गई।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक