ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय युवा संगठन मेधावी छात्र-छात्राओं का 16 जुलाई को करेगा सम्मान

  • Jul 15, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय युवा संगठन मेधावी छात्र-छात्राओं का 16 जुलाई को करेगा सम्मान

सर्किट हाउस में ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय युवा संगठन ट्रस्ट ने की प्रेसवार्ता 

 मुख्य अतिथि दंदरौआ सरकार के श्री श्री 1008 रामदास महाराज रहेंगे 

10 वी एवं 12 वी में 90 प्रतिशत वाले छात्र छात्राओं का होगा सम्मान

अगले बर्ष से अन्य समाज के छात्र छात्राओं का भी करेंगे सम्मान

भिण्ड । शहर के सर्किट हाउस में ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय युवा संगठन ट्रस्ट चंबल संभाग ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया ।

प्रेसवार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए संभागीय अध्यक्ष विक्रम उपाध्याय ने बताया कि संगठन के द्वारा द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम 16 जुलाई 2023 रविवार को संस्कृति मैरिज गार्डन में आयोजित किया जाएगा। जिस कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के जिन छात्र-छात्राओं ने 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं,उनका सम्मान किया आएगा। जिस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर दंदरौआ धाम के महंत श्री श्री 1008 रामदास महाराज जी रहेंगे,इनके अलावा संगठन के राष्ट्रीय -प्रदेश- जिला के पदाधिकारी एवं मंत्री/पूर्व मंत्री,विधायक व अधिकारी गण एवं समाजसेवी मौजूद रहेंगे । सलाहकार सदस्य संतोष त्रिपाठी ने बताया कि 50 से अधिक मेधावियों  का सम्मान किया जाएगा,प्रदेश उपाध्यक्ष सौरव बौहरे ने बताया कि अगले बर्ष से अन्य समाज के जो 90 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्त करेगे उनका भी सम्मान किया जाएगा, प्रदेश प्रवक्ता मार्कण्डेय शर्मा ने कहा कि ऐसे सम्मान समारोह से छात्र छत्राओं का उत्साहवर्धन होता है, संभागीय प्रवक्ता आदित्य द्विवेदी पत्रकार ने कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए इससे समाज में छुपी प्रतिभाएं सामने निकल कर आती है,श्री द्ववेदी ने समाजसेवियों से इस आयोजन में बढ़चढ़ भाग लेने की अपील की है। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से दीपक शर्मा पार्षद, रवि शर्मा, मोनू पाराशर, कुलदीप शर्मा,धीरेंद्र राजौरिया, अमन त्रिपाठी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक