युवाओं का शिवराज सरकार के ख़िलाफ़ हल्ला बोल

  • Jul 15, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

 पुष्पांजली टुडे न्यूज

राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

भृष्टाचार के खिलाफ बारिश में भी युवाओं का जोश नहीं पड़ा ठंडा

सीबीआई से जांच कराने की की मांग बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

भिण्ड । पटवारी परीक्षा में हुए भृष्टाचार के विरोध में पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जिले में भी भिंड विधायक के घर का घेराव किया जा चुका है,विभन्न पार्टियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर सीबीआई की जांच की मांग की, वहीं पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के पुत्र युवा नेता भरत चौधरी ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार खण्डारोड से कलेक्ट्रेट तक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।रैली प्रदर्शन का नेतृत्व भरत चौधरी ने किया । रैली में बड़ी संख्या में युवा मोटरसाइकिल पर सवार होकर नारेबाजी करते हुए बजरिया होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे । कलेक्ट्रेट के आसपास पुलिस की बड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।उन्हें लहार रोड़ चौराहे पर ही रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन युवाओं में भृष्टाचार के खिलाफ आक्रोश इतना था कि प्रशासन के माथे पर व्यवस्था को लेकर चिंता साफ दिख रही थी।युवा नेता भरत चौधरी ने प्रदर्शनकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जबसे भाजपा सरकार बनी है हर जगह भृष्टाचार बढ़ गया है, यहां तक भर्ती परीक्षाओं में व्यापमं के द्वारा घोटाले किये जा रहे हैं।श्री भरत ने कहा कि इन घोटालों के कारण प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य चौपट हो गया है।उन्होंने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर पटवारी भर्ती परीक्षा की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र ही मांग को नहीं माना तो प्रदेश स्तर पर बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।मोटरसाइकिल रैली प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

ज्ञापन में मुख्य मांगे :-

(1) आपको मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ होगा कि पटवारी परीक्षा परिणामों में बृहद स्तर पर हेराफेरी एवं भ्रष्टाचार की खबरें मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आ रही हैं । 

(2)  पटवारी भर्ती परीक्षा ग्वालियर के एन.आर.आई. कॉलेज में आयोजित परीक्षा में प्रवीण्य सूची में से शीर्ष 07 स्थानों पर जिनका चयन हुआ है उनका अनुक्रमांक कमानुसार एक ही श्रंखला में पाया गयाहै।

 (3)  कुल चयनित परीक्षार्थी की संख्या 114 है जिनमें से अधिकांश परीक्षार्थियों ने अपने हस्ताक्षर व कलन हिन्दी भाषा में दर्ज किये थे किन्तु उन सभी ने अंग्रेजी विषय में 25-25 अंक अर्जित किए हैं ।

(4)  पटवारी भर्ती परिणामों की प्रावीण्य सूची में शामिल 10 में से शीर्ष 07 स्थानों पर चयनित परीक्षार्थियों ने जिस स्थान पर परीक्षा दी है वह सेंटर भाजपा के भिण्ड विधायक का संस्थान है, जो कि वर्तमान में चालू हालत में नहीं है। यह भी एक विचारणीय बिन्दु होकर जांच का विषय है

(5) यह कि समूह 02, उपसमूह 04 पटवारी भर्ती परीक्षा परिणामों की उच्चस्तरीय गहन जांच सी.बी.आई. की देखरेख में की जाये।

युवा नेता भरत चौधरी ने कहा कि दोषियों को सजा दी जाए ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक