भिण्ड पुलिस ने 30 हजार रुपये ईनामी शातिर बदमाश धर दबोचा

  • Jul 15, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

 पुष्पांजली टुडे न्यूज

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ली प्रेस वार्ता

गिरफ्तार आरोपी पर 20 अपराध पंजीबद्ध

भिण्ड ।  6 फरवरी 2023 को फरियादी मुकेश शिवहरे ने सीएचसी रौन में घायल अवस्था में मौखिक रिपोर्ट की कि आज दिनांक 06/02/23 का मैं तथा नेपाल सिंह राजावत निवासी अतरसूमा, महावीर सिंह यादव, रमेश शर्मा निवासीगण अकोडा के साथ डायवर गाडी नम्बर एमपी 07 सीजे 8486 से गोपालपुरा से धर्मकाटा देखकर वापस आ रहे थे। समय दोपहर करीब 2 : 30 से 3 बजे ग्राम मेहदा में सेंगरो के पुरा के सामने गाडी खडी कर जमीन देख रहे थे तभी एक मोटर सायकिल पर दो व्यक्ति आये और हथियारों से हमारे ऊपर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे जिससे मेरे पैर में गोली लग गयी और खून निकलने लगा तब नेपाल सिंह रामू, श्यामू नाम लेकर कह रहा था कि भाई गोली क्यो चला रहे हो तब वे लोग फायर करते हुये भिण्ड की तरफ भाग गये उक्त घटना पर से थाना रौन में अपराध क्र. 22 / 23 धारा 307,34 भादवि. कायम कर पंजीबद्ध किया गया था। इसी प्रकार थाना ऊमरी के अपराध क्र. 62 / 21 धारा 307, 294, 506, 34 भादवि इजाफा धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के अपराध में भी उक्त आरोपी घटना दिनांक से ही अपराध में फरार चल रहा था।

उक्त अपराधी के विरुद्ध पूर्व सहित कुल 20 अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध वसूली, चोरी, अवैध हथियार रखना व अवैध हथियार तस्करी आदि से सम्बन्धित है। उक्त आरोपी गुजरात के अहमदाबाद के थाना सीसीबी में अवैध हथियार तस्करी के अपराध में भी पिछले 03 वर्ष से फरार था जिसे पकड़ने के लिये गुजरात पुलिस भी लगातार प्रयास कर रही थी। उक्त आरोपी को पकडने के लिये पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन सुशान्त सक्सैना द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 30 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था तथा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा ईनामी / फरारी बदमाशों व लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है,इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे एवं अनुविभागीय अधिकारी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन मे एक टीम गठित कर उक्त अपराध में आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये गये थें ।

उक्त सम्बन्ध में गठित पुलिस टीम के द्वारा आरोपी की धरपकड़ के लिये संभावित अलग-अलग स्थानों पर ग्वालियर, मुरैना, अहमदाबाद, दिल्ली में कई बार दविश दी गयी परन्तु आरोपी द्वारा अपने पुराने किसी भी ठिकाने पर नही होना पाया गया, पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नही लग रहा था।

उक्त आरोपी के सम्बन्ध में मुखविर द्वारा आरोपी के मेंहदा पुल, सिन्ध नदी के पास होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुयी जिस पर से पुलिस टीम द्वारा दविश देकर आरोपी को मेंहदा पुल, सिन्ध नदी के पास, विछोली मोड पर से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के पास से एक देशी बन्दूक 315 बोर की मय जिन्दा राउण्ड बरामद की गयी है ।

बरामद मसरुका :- एक देशी बन्दूक 315 बोर मय जिन्दा राउण्ड , एक मोटरसायकल बजाज प्लेटिना ।

*सायबर सेल टीम* उपनिरीक्षक दीपेन्द्र यादव, एसआई शिवप्रताप राजावत, एएसआई सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक महेश कुमार, प्रमोद पाराशर,सतेन्द्र यादव,आरक्षक आनन्द दीक्षित, यतेन्द्र राजावत, राहुल यादव, हरपाल चौहान । थाना रौन टीम- निरीक्षक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक विवेक प्रभात, सउनि बलवीर सिंह, प्रधान आरक्षक सुनील तोमर, अजय चौहान, आरक्षक कौशल जाट, राजू , राहुल तोमर, राजवीर,रविन्द्र चौहान । थाना असवार टीम - एसआई वैभव तोमर,प्रधान आरक्षक योगेन्द्र ।

COMMENTS