संबल योजना के तहत मृत्यु उपरांत सरपंच लिलाराम मानकर ने दी 5000 रुपए की राशि

  • Nov 01, 2022
  • Ritesh Katare Balaghat

news_image

रितेश कटरे ब्युरो चीफ पुष्पांजलि टुडे बालाघाट

लांजी मध्यप्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजना संबल योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की मृत्यु पर अंत्योष्टि राशि हेतु  5000 का प्रावधान है। इस योजना से गरीबों को काफी राहत मिलती है। इसी संबल योजना के तहत ग्राम पंचायत कंसूली के सरपंच लिलाराम मानकर, सचिव दिलीप सतकार, भुनेश्वर टीकेश्वर जीआरएस, कृष्ण कुमार नागदेवे ग्राम रक्षक, कमल दांदरे ग्रामीण के द्वारा ग्राम की मृतक महिला बारिक बाई पति मानकराम पांचे की मृत्यु उपरांत उनके पुत्र दिलीप पिता मानकराम पांचे को 5000 रुपए की राशि दी गई। उल्लेखनीय है की ग्राम पंचायत कंसूली के द्वारा ग्राम के हितग्राहियों को संबल योजना का लाभ दिया जा रहा है और आगे भी दिलाया जाएगा जिसकी सराहना ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है। बता दें कि शासन की योजना संबल योजना केवल योजना ही नहीं है बल्कि यह कमजोर बेबस गरीबों का सहारा भी है और उनके बच्चों का भविष्य भी है ग्राम पंचायत के बुजुर्ग कमजोर असहाय लोगों का विश्वास है और मां बहन बेटियों का सशक्तिकरण है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक