जैनाचार्य की हत्या के विरोध में जैन समाज उतरा सडक़ों पर

  • Jul 16, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 कड़ी कार्यवाही की मांग के साथ मौन जुलूस निकालकर दिया ज्ञापन

मुरैना। जैनाचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में जैन समाज शनिवार को सडक़ों पर उतरा। स्थानीय समाज ने मौन जुलूस निकालकर ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है। विगत 8 जुलाई को कर्नाटक प्रांत के हीरेखोड़ी गांव के जैन आश्रम में चतुर्मासरत जैन संत आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज का अपहरण कर उनकी निर्मम हत्या से जैन समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। उक्त हत्याकांड के विरोध में स्थानीय जैन समाज द्वारा द्वारा मौन जुलूस निकालकर भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को प्रदान किया।

जैन समाज के सभी लोग शनिवार की दोपहर बड़े जैन मंदिर में एकत्रित हुए। सभी ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध रखी थी और हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। बड़े जैन मंदिर से एक विशाल मौन जुलूस प्रारंभ होकर लोहिया बाजार, सराफा बाजार, झंडा चौक, हनुमान चौराहा, सदर बाजार, पुल तिराहा होते हुए पुरानी कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचा। कलेक्ट्रेट ऑफिस में उपस्थित एसडीएम भूपेंद्र कुशवाह को अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में उक्त हत्याकांड को दुखद व निंदनीय बताते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं जाने, साधु संतो की सुरक्षा एवम जैन आयोग गठन की मांग की गई हैं। मौन जुलूस में भारी संख्या में साधर्मी बंधु, माता बहिने एवं युवा साथी सम्मिलित हुए। विरोध प्रदर्शन, मौन जुलूस में महेशचंद बंगाली, धर्मेंद्र जैन एडवोकेट, राजेंद्र भंडारी, प्रेमचंद जैन, अभिषेक जैन टीटू, शैंकी जैन, द्वारिकाप्रसाद एडवोकेट, दर्शनलाल, मुन्नालाल, सौरव जैन, गेदालाल, पदमचंद, अमर, डॉ.मनोज जैन, वीरेंद्रकुमार, महेशचंद, महावीर जैन,  दिनेश जैन,  संजय जैन, भागचंद जैन, राजकुमार, सुनील, अनूप भंडारी, पंकज जैन, महावीर जैन, सचिन जैन, सुनील पुच्ची, रविंद्र,विनोद, नितिन, नवीन, जितेंद्र, शशांक, आदित्य, कुशल जैन, मुन्नी साहूला, शिल्पी जैन, अनीता जैन, बबिता जैन, नीलम जैन, ममता जैन, मंजू जैन सहित सैकड़ों की सख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।

- फोटो फाइल- 15 मुरैना 03

COMMENTS