युवाओं के हाथों से कड़े उतारने का पुलिस ने चलाया अभियान

  • Jul 16, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मुरैना। शहर में युवाओं के हाथ से उनके कड़े उतरवाए जाने का अभियान पुलिस द्वारा आरंभ कर दिया गया है। ये वो युवा है, जो स्कूल व कोचिंग में पढऩे के लिए जाते हैं। युवा अपने हाथ में कड़े इसलिए पहनते हैं, क्योंकि अपने किसी दूसरे साथी या प्रतिद्वंदी पर कड़े से वार कर सकें। इसके लिए यह कड़े के ऊपर सफेद गमछा भी लपेटे रहते हैं, जिससे कि इन्हें कोई देख न सके, लेकिन  मुरैना पुलिस के सामने जब इस प्रकार की वारदातें सामने आई, तो कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई राहुल शुक्ला, एएसआई जेपी शर्मा और महिला स्क्वाड पुलिस एसआई लक्ष्मी भदौरिया के नेतृत्व में कड़ा उतारो अभियान शुरू किया गया। 

जिले में मौसी के नाम से विख्यात महिला सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी भदोरिया के नेतृत्व में यह अभियान शहर के प्रमुख कोचिंग स्थल जीवाजी गंज, कोतवाली के सामने चौराहा, गल्र्स स्कूल रोड, बस स्टैंड व अन्य जगहों पर पहुंचकर चलाया गया तथा वहां छात्र छात्राओं को रोककर उनके हाथ से कड़े उतरवाए। जब कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया तो उन्हें समझाईश दी गई कि वे छात्र हैं, छात्र के जीवन में कड़े का कोई महत्व नहीं है। इसके साथ ही तेज स्पीड में स्कूटी चला रही छात्राओं को रोका और उनसे ड्राइविंग लाइसेंस मांगे। छात्राएं ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखा सकीं, जिस पर उन्हें समझाईश देकर छोड़ दिया गया। मुरैना शहर में युवाओं के बीच कड़े पहनकर और उनसे एक दूसरे पर वार करने का जो नया फार्मूला बाजार में आया है, उसने पुलिस प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। फिलहाल पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

- फोटो फाइल- 15 मुरैना 02

COMMENTS