झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हुई पिता की मृत्यु पुत्र ने लगाया आरोप

  • Jul 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

सी.एम.एच.ओ. साहब को नही है जानकारी जिले में चल रही सेकड़ो झोलाछाप डॉक्टरों की क्लिनिक 

शिवपुरी- शिवपुरी के कैराना गांव में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हुई पिता की मृत्यु ऐसा आरोप लगाते हुए पुत्र व परिजन आए एसपी ऑफिस।

 आपको बता दें कि रामजीत उर्फ मंजी विहार जो खैरोना डांग का निवासी है जिसको डॉक्टर केशरी धाकड़ के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाकर उसकी मृत्यु हो गई जहां  परिजनो ने लापरवाही बरतने के  आरोप लगाए, वहीं पुत्र और परिजन एसपी ऑफिस पहुंचकर डॉक्टर पर आरोप लगा रहे है जहां बताया की गलत इंजेक्शन के कारण पिता की मृत्यु हुई है

 और इलाज में लापरवाही।

  

  रामजीत उर्फ मंजी चिड़ार पुत्र श्री खच्चू चिड़ार निवासी ग्राम खैरोना डांग, तहसील कोलारस का मोटरसाईकिल से अपने नाती ऋषभ के साथ स्वयं मोटरसाईकिल चलाकर दिनांक 08.07. 2023 को ग्राम लेवा के डॉक्टर केशरी धाकड़ के पास अपना व अपने नाती का इलाज कराने गया था।

 और  डॉक्टर केशरी धाकड़ पुत्र श्री हरगोविन्द धाकड़ निवासी ग्राम लेवा के पास रामजीत उर्फ मंजी चिडार ने अपना व नाती का इलाज कराया और अपने स्वयं के इलाज के दौरान डॉक्टर केशरी ने रामजीत उर्फ मंजी चिड़ार को एक इंजेक्शन हाथ में लगाया और इंजेक्शन लगाते ही रामजीत उर्फ मंजी चिड़ार का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा और मुंह में से छाग आने लगा और पैर ठण्डे पड़ गये और उसके तुरन्त बाद डॉ० केशरी धाकड़ एवं उसका भाई कौलारस अस्पताल रामजीत उर्फ मंजी चिड़ार को लेकर आये, जहाँ कोलारस के डॉक्टरों ने रामजीत उर्फ मंजी चिड़ार को मृत घोषित कर दिया 

  वही आपको बता दे की यह कि उक्त डॉ० केशरी धाकड़ के पास कोई डॉक्टरी का डिप्लोमा डिग्री नहीं है और न ही रजिस्ट्रेशन है। केशरी धाकड़ फर्जी डॉक्टर है व भाजपा युवा मोर्चा का मण्डल उपाध्यक्ष है और कहता है कि मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता।   

केशरी धाकड़ पुत्र हरगोविन्द धाकड़ निवासी ग्राम लेवा थाना तेन्दुआ ने लापरवाही पूर्वक जानबूझकर गलत इंजेक्शन लगाकर रामजीत उर्फ मंजी चिड़ार की मृत्यु कारित कर दी है।   इसके साथ मूर्तक क़े परिजन ने आज sp ऑफिस पर न्याय की गुहार लगाई।

COMMENTS