सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

  • Jul 19, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image



शिवपुरी- राजस्व एवं पुलिस अधिकारी सतर्कता एवं आपसी तालमेल के साथ आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान प्रभावी रूप से कानून एवं व्यवस्था को मूर्त रूप दें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिजेन्द्र यादव ने आज सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही। इस अवसर पर पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिजेन्द्र यादव ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे निर्वाचन के दौरान निष्पक्ष रहें। वल्नरेबल क्षेत्रों में सतत भ्रमण कर पुलिस एवं राजस्व अधिकारी मतदान के लिए लोगों में विश्वास बढ़ाने के लिए कार्य करें। 

पुलिस एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट संयुक्त भ्रमण कर वल्नरेबल क्षेत्रों में फ्लेग मार्च कर गतिविधियां संचालित करें। प्राप्त होने वाली शिकायतों की त्वरित जाँच एवं निराकरण करें। कानून व्यवस्था की प्रतिदिन समीक्षा करें। एनएसए एवं जिला बदर प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराएं।असामाजिक तत्वों की धरपकड़ करें। अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाएं। धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों का पालन कराएं। वल्नरेबिलिटी मेपिंग के लिए डराने-धमकाने संबंधी पूर्व घटनाओं की जानकारी स्थानीय चौकीदार, पटवारी, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक एवं आमजन से प्राप्त करें। 

सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का होना आवश्यक है। यदि सुविधाओं का अभाव है तो तत्काल सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को प्रतिवेदित करें तथा मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, टॉयलेट, विद्युत व्यवस्था, रेम्प आदि की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। शेडो एरिया वाले मतदान केंद्रों के सम्बंध में दूरसंचार कंपनी के अधिकारी उक्त मतदान केंद्रों पर नेटवर्क कनेक्टिविटी की कार्यवाही करें। 

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक