पवित्र पुरुषोत्तम मास में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण का शुभारंभ

  • Jul 20, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दमोह। जो लोग कलश यात्रा में चलते हैं सुख-समृद्धि उनका साथ कभी नहीं छोड़ती परमात्मा की विशेष कृपा पात्र हो जाते हैं श्री माता मंदिर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से कलश यात्रा शुरू हुई जो राजा पटना बैंक के पीछे जबलपुर नाका कथा स्थल पहुंची जहां शर्मा परिवार के द्वारा भागवत पुराण का पूजन अर्चन किया ,पूजन के बाद कलश की स्थापना हुई। कथा व्यास’ किशोरी वैष्णवी गर्ग ने अपने प्रवचनों में उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद भागवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि पुरुषोत्तम मास में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नही अपितु हमारे कई जन्मों के पापो का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है। कथा श्रवण से जीवन जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है। किशोरी ने कहा कि नारद जी ने भक्ति देवी के कष्ट की निर्बत्ती के लिए श्रीमद् भागवत कथा का सामूहिक अनुष्ठान किया था। जहां संतकुमारो ने श्रीमद् भागवत का प्रबचन करते हुए नारद के मन का संसय दूर किया। इसी कथा को धुंधकारी प्रेत ने अपने अग्रज से श्रवण किया और प्रेत योनि से मुक्ति पाकर विष्णु लोक को प्राप्त हुआ ।कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद् भागवत श्रवण से जीव के सभी पाप कर्म मिट जाते हैं। अंत में सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण किया गया। कथा श्रोता श्रीमती भागवती हरिराम शर्मा एवं समस्त शर्मा परिवार जबलपुर नाका राजा पटना बैंक के पीछे ने सभी धर्म प्रेमी भक्त जनों से कथा श्रवण करने की अपील की है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक