पुत्र ने चचेरे भाई के साथ मिलकर की अपने पिता की हत्या

  • Jul 20, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज

पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही

48 घण्टे में अन्धे कत्ल का खुलासा कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

भिण्ड । दिनांक 16/07/23 को मृतक गौकरन सिंह पुत्र बच्चा सिंह राजावत नि. टेहनगुर की मृत्यु के सम्बन्ध में थाना नयागांव पर मर्ग क्र. 14 / 23 धारा 174 जाफौ लेख कर जाँच में लिया गया था मृतक गोकरन सिंह की मृत्यु के सम्बन्ध में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल भिण्ड से प्राप्त पीएम रिपोर्ट में बताया गया कि मृतक गोकरन सिहं पुत्र बच्चा सिंह राजावत निवासी टेहनगुर की मुत्यु सिर में गोली लगने हुयी है जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क्र. 47 / 23 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में तथा उपपुलिस अधीक्षक अरविन्द शाह के नेतृत्व में थाना नयागांव एवं सायवर शाखा की एक संयुक्त टीम बनाकर तत्काल उक्त घटना की पतारसी करने व आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निदेर्शित किया गया।

इसी तारतम्य में गठित पुलिस टीम द्वारा अपराध विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक के लड़के पर पूर्व में 376 का केस न्यायालय में विचाराधीन है। अपने पिता जी से पैसें तथा जमीन बेचने के सम्बन्ध मे लडाई- झगडा करता रहता था तो उसके पिता उसे ना तो जमीन बेचने दे रहे थे और ना ही पैसें दे रहे थे जिसकी बजह से वह बहुत परेशान चल रहा था यह बात उसनें अपने दोस्त को बतायी। तो फिर दोस्त ने कहा कि कि आज गॉव मे मृत्युभोज है,तो चलकर तुम्हारे पिता से बात कर लेते है तो वह दोनो लोग एक कट्टा व कारतूस लेकर खेत पर पहुँचें और पिताजी से बात की आपस मे विवाद हो गया तो पुत्र के इशारे पर उसके दोस्त ने पिता को गोली मारकर हत्या कर दी। पूछताछ के दौरान आरोपीगणो से घटना कारित करने में इस्तेमाल किया गया एक कट्टा 315 बोर मय चैम्बर मे खाली खोखा के व 02 जिन्दा राउण्ड तथा घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मोटरसायकिल एमपी 30 एमएस 7463 बरामद कर जप्त किये गये है।

सराहनीय भूमिका :-

उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी नयागांव उपनिरीक्षक आलोक तोमर, सायवर सेल एसआई दीपेन्द्र यादव, एसआई शिवप्रताप राजावत, एएसआई सत्यवीर सिंह,प्रधान आरक्षक केशव यादव,प्रमोद पाराशर, महेश कुमार,सतेन्द्र यादव,आरक्षक आनन्द दीक्षित,यतेन्द्र सिहं राजावत, राहुल यादव,हरपाल चौहान,उदयवीर सिहं, आर बृजभूषण, आर सुभाष, सैनिक सन्तोष की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

news_image

COMMENTS