पुलिस थाना पिछोर को मिली बड़ी सफलता

  • Jul 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शातिर बदमाश चोर पुलिस की गिरफ्त में  10 पानी की विद्युत मोटर  व 2 समर्सिबल पंप कीमती 2,00,000 रुपये बरामद किए व आरोपी गिरफ्तार

 चोर रामकुमार लोधी निवासी  राजपुर कछौआ को गिरफ्तार किया

पिछोर

                  पुलिस थाना पिछोर ने इसके साथी शातिर चोर ज्ञान सिंह लोधी उर्फ पप्पू निवासी खुरई को दिनांक 5/7/ 23 को गिरफ्तार कर 3 पानी की विद्युत  मोटर व 3 समर्सिबल पंप जब्त किए थे। चोर गिरोह का  साथी शातिर चोर रामजी लाल लोधी निवासी ग्राम जराय की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश कुमार सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया , एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के निर्देशन  में व थाना पिछोर टीआई गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में  पुलिस थाना पिछोर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर रामकुमार लोधी निवासी ग्राम खुरई को उसके खेत राजपुर  को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 10 पानी की विद्युत मोटर व 2 समर्सिबल पंप पानी के जप्त किए। रामकुमार लोधी अपनी मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स नंबर UP 93 AV 7516  से अपने साथी ज्ञान सिंह लोधी व रामजी लाल लोधी के साथ चोरी की घटना चोरी की घटनाएं  करता था अतः मोटरसाइकिल भी जप्त की  ।जब्त माल की कीमत करीब 2,00,000रुपये है । रामकुमार लोधी निवासी ग्राम राजपुर कछौआ ने अपनी शातिर चोर साथी ज्ञान सिंह लोधी उर्फ पप्पू निवासी ग्राम खुरई व शातिर चोर रामजी लाल लोधी निवासी ग्राम जराय के साथ पिछले 1- 2 साल से थाना पिछोर, थाना करैरा, थाना भौंती व थाना खनियाधाना क्षेत्र के ग्रामों से किसानों के खेत व कुआं में लगी अनेक पानी की मोटर व समर्सिबल पंप चोरी की हैं।थाना पिछोर पुलिस दिनांक 5/7/23 को शातिर चोर ज्ञान सिंह लोधी उर्फ लोधी  निवासी खुरई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 विद्युत मोटर 3 समर्सिबल पंप कीमती1,00,000 रुपये जप्त किए थे ।शातिर चोर ज्ञान सिंह लोधी  व रामकुमार लोधी का साथी रामजीलाल लोधी निवासी ग्राम जराय फरार है जिसकी तलाश जारी है।  अपराध क्रमांक 342/23 धारा धारा 379, 411, 414 आईपीसी  आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया  जिसे कोर्ट द्वारा जेल भेजा । पिछोर क्षेत्र के आसपास के कई किसानों की चोरी गई  विद्युत मोटर मिलने से किसानों में हर्ष का माहौल है ।पुलिस थाना पिछोर की टीम में एसआई विनोद भार्गव, एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक संतोष हीरा सिंह पाल आरक्षक  बृजराज सिंह ,आरक्षक कमल सिंह मांझी , राघवेंद्र पाल राघवेंद्र पाल ,  बचान सिंह तोमर व मांगीलाल गुर्जर की मुख्य भूमिका रही।

COMMENTS