मिशन अस्पताल में हो गया बिना ऑपरेशन के जबड़े का इलाज़

  • Jul 23, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

एक्सीडेंट में महिला का जबड़ा अपनी जगह से हट गया था

दमोह। शहर के मिशन अस्पताल में बड़ा आश्चर्यचकित  कारनामा हुआ जिसने भी सुना हैरत में पड़ गया। जटिल समस्या जिसका इलाज़ सिर्फ एक बड़े ऑपरेशन से ही संभव था लेकिन आधारशिला संस्थान के द्वारा संचालित मिशन अस्पताल के डॉक्टर ने बिना ऑपरेशन के ही उसे ठीक कर दिखाया जो दमोह के इतिहास में शायद पहला केस साबित हुआ  एक दंपत्ति सफर करते वक़्त मोटरसाइकिल से सिलिप हुए दोनों गिर गए जिससे महिला के मुँह में गंभीर चोट आई महिला का जबड़ा अपनी जगह से हट गया।  जिसे कई डॉक्टरों ने देखा  सभी ने ऑपरेशन से ठीक होना बताया था ।लेकिन समाज सेवा में हमेशा संलग्न रहने वाले समाज सेवी डॉ अजय लाल और श्रीमती डॉ इन्दु लाल द्वारा इलाज़ की उच्चकोटि की सुविधाएं बड़े शहरों की तर्ज़ पर दमोह के मिशन अस्पताल में उपलब्ध कराई गई हैं । जिंसमें स्पेशलिस्ट डॉंक्टरों की टीम भी उपलब्ध है । मिशन अस्पताल के ही डॉ वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ अंशु एलेक्स गुन्नी ने सफलतापूर्वक बिना ऑपरेशन किये महिला को एक बड़ी मुसीबत से निकाल दिया। दरअसल  दमोह जिले के काँटी गांव निवासी आकाश प्रजापति मोटरसाइकिल से पत्नी को लेकर मायके जाते वक़्त रास्ते में स्पीड ब्रेकर से दोनों अनबैलेंस हुए और दुर्घटना का शिकार हो गए इस घटना में बाइक पर बैठी महिला को मुंह और जबड़े में गंभीर चोटें पहुंची इलाज के लिए कई डॉक्टरों को दिखाया । लेकिन सभी डॉक्टरों ने उसके जबड़े की हालत देखकर किसी अन्य शहर ले जाकर बड़े हॉस्पिटल में ऑपरेशन की सलाह दी। मेहनत मजदूरी करने वाला आकाश प्रजापति पत्नी की पीड़ा को लेकर काफी परेशान था । पत्नी को यहां वहां कई डॉक्टरों को चेकअप कराया सभी ने एक ही सलाह दी ऑपरेशन कराने की। इसके बाद वह दमोह के मिशन अस्पताल पहुंचा डॉक्टर ने देखा एक्सरा करा कर जब चेकअप किया तो उन्होंने महिला के जबड़े की स्तिथि देखकर ऑपरेशन करना जरूरी नहीं समझा और बिना ऑपरेशन के ही जो जबड़ा अपनी जगह से खिसक गया था उसे उसी स्थान पर बैठा दिया।जिस दिन से महिला मोटरसाइकिल से गिरकर चोटिल हुई थी तभी से महिला के मुंह में सूजन कानों से खून  बह रहा था बोलते और खाने में भी परेशानी हो रही थी। मिशन अस्पताल में इलाज सफलतापूर्वक हो गया और ना ऑपरेशन का खर्चा आया और ना ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी इलाज होने के बाद महिला और उसका पति अब काफी खुश है, डॉक्टर और मिशन अस्पताल को धन्यवाद दे रहे हैं । वहीं बिना ऑपरेशन किये इलाज़ करने वाले डॉ भी मानते हैं कि मिशन अस्पताल के डायरेक्टर द्वारा हमारे यहाँ बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।  चिकित्सा संबंधित नए उपकरण हो या फिर महा नगरों की तर्ज़ पर उच्चकोटि की कैथलैब या सीटी स्कैन मशीन, ऑपरेशन ओ टी की सुविधाएं हो यह सब इस छोटे से शहर में बड़ी मायने रखतीं हैं। संचालक का यह भी कहना है कि यहाँ मिशन अस्पताल में आने वाले शहर व जिले के लोगों को बेहतर और कम ख़र्च में इलाज़ की बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।

COMMENTS