शिक्षकों का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संमपन्न

  • Jul 23, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 बी.पी., शुगर व थाॅयराइड की निःशुल्क जाॅच कर डाॅ. दीपक गौतम ने शिक्षकों को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक


 शिवपुरी- बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अंतर्गत चल रहे पाॅच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सीडव्यूएसएन छात्रावास फतेहपुर में आयोजित हुआ। यह शिविर प्रांतीय शिक्षक संघ के आग्रह पर जिला परियोजना समन्वयक अशोक कुमार त्रिपाठी के विशेष सहयोग एवं कर्मचारी हितैषी कार्यों को लेकर स्वास्थ्य एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत सुखदेव हाॅस्पिटल, डायविटिज एवं थायराॅयड सेंटर द्वारा निःशुल्क आयोजित किया गया। डाॅ. दीपक गौतम, एम.बी.बी.एस, डी.डी.एम., एफ.आई.डी.एम., थाॅयराइड एवं शुगर स्पेशलिस्ट द्वारा शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बी.पी., शुगर, एवं थाॅयराइड की निशुल्क जाॅच कर उचित सलाह देते हुये शिक्षकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। 

प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राज कुमार सरैया एवं जिला संयोजक विपिन पचौरी द्वारा आगे की जानकारी में बताया कि गत दिवस शिक्षकों का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शिवपुरी डीपीसी अशोक कुमार त्रिपाठी के विशेष सहयोग एवं कर्मचारी हितैषी कार्यों को लेकर आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ माॅ सरस्वती की पूजन के साथ प्रारंभ किया गया। शिविर में लगभग 143 शिक्षकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इससे पूर्व भी प्रथम शिविर में लगभग 160 शिक्षकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया था। इस शिविर में शिवपुरी विकास खण्ड शिक्षाधिकारी राजेश कम्ठान एवं शिवपुरी बीआरसीसी वालकृष्ण ओझा, एफएलएन प्रशिक्षण प्रभारी ए.पी. माथुर की भी विशेष भूमिका रही। शिक्षकों के इस स्वास्थ्य शिविर में संयुक्त मोर्चा अध्यापक शिक्षक संघ के राजकुमार सरैया, पवन अवस्थी, स्नेह रघुवंशी, विपिन पचौरी, सुनील वर्मा, अमरदीप श्रीवास्तव, अरविन्द सरैया, बृजेन्द्र भार्गव, सुनील उपाध्याय, नगेन्द्र रघुवंशी, हेमंत खटीक, दिनकर नीखरा, दीवान शर्मा, लोकेश वोवल,मनोज खत्री,  गणेश गुप्ता, कुलदीप भार्गव, संतोष सेंगर, संजय जैन, उम्मेद सगर,  प्रदीप शर्मा,  आदि की सक्रिय भूमिका से यह शिविर संपन्न हुआ।  

                                                  प्रांतीय शिक्षक संघ म.प्र. शिवपुरी

COMMENTS