दहेज मुक्त झारखंड संस्था की जिला प्रभारी रेखा रानी ने रक्त दान कर जीवन बचाया*

  • Nov 02, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

*दहेज मुक्त झारखंड संस्था की जिला प्रभारी रेखा रानी ने रक्त दान कर जीवन बचाया* 


 हजारीबाग:समाजसेवी कोमल राज के द्वारा पिंकी देवी नामक मरीज को जो  शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हजारीबाग में भर्ती है ,उनको बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी जिसको लेकर दहेज मुक्त झारखंड संस्था के जिला प्रभारी रेखा रानी के द्वारा रक्त दान देकर नेक कार्य किया गया । संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार शाही ने रेखा रानी को बधाई दिया है । रेखा रानी ने कहा कि रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं हो सकता है जैसे ही मुझे पता चला कि एक गरीब महिला को रक्त की तुरंत आवश्यकता है, तो मैंने हजारीबाग से के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल  के ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया । यह कार्य रेखा रानी कई वर्षों से करते आ रही हैं, दहेज मुक्त झारखंड संस्था के द्वारा कई मरीजों को पहले भी रक्त देकर जान बचाई गया है । वही कोमल राज ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सकती है ,रक्तदान से शरीर हमेशा स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है । वहीं संस्था के संस्थापक सदस्य अखिलेश कुमार राय ने कहां की रक्तदान जीवनदान है रक्तदान के लिए सभी लोगों को सबसे आगे रहना चाहिए रक्तदान देने और लेने वाले भी हमेशा स्वस्थ रहे हैं ।

रेखा रानी के रक्तदान देने पर राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सिंधु मिश्रा, अंजुम बानो, बीना मिश्रा, इंतखाब आलम ,मुबारक हसन ,आशीष गुप्ता, पवन राज, रिंकू शर्मा, दयानंद कुमार, सहित सभी लोगों ने इस नेक कार्य के लिए बधाई दिया है ।

news_image

COMMENTS