लाडली बहना योजना में अधिकारियों की मन मर्जी से बहना हो रही है परेशान

  • Jul 25, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा लाडली बहना योजना में सभी बहनों को लाभ मिलेगा इस योजना में जो बहनों के फॉर्म रह गए थे वो आज दिनांक 25.07.23 सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भरे जा रहे है 

आंगनबाड़ी केंद्रों पर बहनाओ को जागरूक करने की जगह वापस लौटा दिया जा रहा है की फॉर्म भरने की उम्र 21से 23 बर्ष ही है आंगनबाड़ी केंद्रों पर बैठे अधिकारी वा कर्मचारी योजना की सही जानकारी बहानाओ को नही दे पा रहे है जबकि योजना में पहले 23 से कम उम्र की बहनों के फॉर्म नही भरे जा रहे थे वो अब भरे जा सकते है इस बात की घोषणा श्री शिवराज सिंह जी ने की है आंगनबाड़ी केंद्रों पर फॉर्म भरवा रहे कर्मचारी गलत जानकारी बहानाओ को दे रहे है आंगनबाड़ी केंद्रों पर आज सुबह से ही न खुश नजर आ रही बहनाओ द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कोसा जा रहा है 

माननीय मुख्यमंत्री जी ने हर बहना को लाभ मिले इस लिए योजना को बढ़ाया और पुनः चालू कराया ताकि जो बहना रह गई है उन्हे लाभ मिल सके ।

परंतु अधिकारियों की मन मर्जी के चलते बहनाओं को परेशान होना पड़ रहा है अधिकारियों से जब पूछा गया की जो उम्र का दायरा तय किया गया है उसका आदेश आप लोगो ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर चस्पा क्यों नही किया तो अधिकारी कल परसों की बोल कर बाते बनाने लगे।

योजना का लाभ सबको मिले यही प्रयास मुख्यमंत्री जी का है 

सभी को लाभ मिले इस बात का ध्यान अधिकारियों को भी रखना है इस लिए उन्हें हर आंगनबाड़ी केंद्रों पर सही जानकारी और महिला जागरूकता पर ध्यान देना होगा।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक