श्रीकृष्ण और रुकमणी विवाह की अमृत वर्षा का श्रद्धालुओं को दिव्य महारास का रसपान

  • Jul 25, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दमोह।पावन पुरुषोत्तम मास में शर्मा परिवार राजा पटना बैंक के पीछे जबलपुर नाका पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा का छठे दिन कथा पूज्य वैष्णवी गर्ग व्यास जी ने भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य महारास लीला का वर्णन किया।

श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन पूज्य देवी कथा व्यास किशोरी वैष्णवी गर्ग जी ने श्रीकृष्ण और रुकमणी के विवाह की अमृत वर्षा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बीच बीच में सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत कीं।उन्होंने कहा कि भगवान की महारास लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ उनके बाल रूप के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंच गए। मथुरा गमन प्रसंग में अक्रूर जी भगवान को लेने आए। जब भगवान श्रीकृष्ण मथुरा जाने लगे समस्त ब्रज की गोपियां भगवान श्री कृष्ण के रथ के आगे खड़ी हो गईं। कहने लगी हे कन्हैया जब आपको हमें छोड़कर ही जाना था तो हम से प्रेम क्यों किया। गोपी उद्धव संवाद, श्री कृष्ण एवं रुकमणी विवाह उत्सव पर मनोहर झांकी प्रस्तुत की गई। इस मौके पर भजन आज मेरे श्याम की शादी है। मेरे घर श्याम की शादी का भजन प्रस्तुत किया। और भगवान श्री कृष्ण रुकमणी जी के समस्त श्रद्धालु भक्तजनों और ग्राम वासियों ने शादी में बारात निकाल कर वरमाला प्रोग्राम बड़ी धूमधाम से संपन्न कराया उसके बाद श्रीमती भागवती हरिराम शर्मा ने भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी जी के पैर धोकर पैर पकाड़ कर पूजा अर्चना करते हुए दान भेठ चढ़ा कर श्री कृष्ण भगवान की मंगला आरती गाकर विवाह संपन्न कराया। श्री भागवत कथा समारोह में अनेकों भक्तगण और संपूर्ण बस्ती के ग्रामवासी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।मंगलवार को श्रीमद् भागवत कथा का सातवां दिन पूर्ण होने के बाद हवन पूजन और भंडारा बुधवार 26 तारीख को रखा गया है। जिसमें   मुख्य यजमान श्रीमती भागवती हरिराम शर्मा एवम  श्रीमति कलावती बालकृष्ण शर्मा ,श्रीमति सविता धर्मेंद्र शर्मा ,श्रीमति नंदनी वीरेंद्र शर्मा ,श्रीमती राखी प्रमोद शर्मा ,स्नेहा ,पीयूष , नमन , आदित्य, वैदिक ,शर्मा परिवार ने सभी धर्म प्रेमी जन से कथा श्रवण की अपील की है।सभी भक्तजनों से पधारने का आग्रह किया है।

COMMENTS