बरसात के समय में पीएम आवास का पैसा ना डालने से आज हितग्राही ही परेशान

  • Jul 26, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

नगर परिषद रन्नौद के अंतर्गत लोगों को आवास स्वीकृत किए गए थे जिसकी प्रथम किश्त हितग्राहियों के खातों में डाली गई थी जिसका कार्य हितग्रहियो द्वारा पूर्ण कर लिया है लगभग तीन माह का समय कार्य पूरा किए हितग्राहियों को हो चुका है लेकिन आज तक सीएमओ नगर परिषद् रन्नौद द्वारा किश्त नहीं डाली जा रही है इस संबंध में नगर परिषद रन्नौद वार्ड क्रमांक सात से पार्षद श्रीमति पुष्पा स्वर्गीय भानु प्रकाश शर्मा ने लिखित रूप से भी सीएमओ से किश्त डालने का आग्रह किया जा चुका है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है लोगों की छत नहीं डली है बगैर छत के लोग बारिश के मौसम में बरसाती डाल कर रह रहे हैं मकानों में पानी भर रहा है कल रन्नौद में तेज बारिश होने से बाल्मिक मोहल्ला में पानी मकानों में भर रहा है एवम संतोष बालमिक पुत्र तोफान बलमीक के मकान पर बरसाती डली थी टीन चढ़ा कर किस्त ना डालने के कारण बरसात में रह रहे थे लेकिन रात को टीन गिर गया और बच्चे टीन के नीचे दब गए पूरे परिवार के साथ कुछ अनहोनी हो जाती तो क्या होता इस बात को लेकर आम जन में रोष है और नगर परिषद रन्नौद वार्ड क्रमांक सात पार्षद ने नाराजगी जाहिर की है अगर जल्द किस्त डालने का कार्य प्रारंभ नही किया गया तो जन आंदोलन होगा

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक