गुढ़ ब्रेकिंग प्राकृतिक प्रकोप एवं बिजली की समस्या से परेशान किसान आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार

  • Jul 26, 2023
  • Vivek Tiwari Rewa

news_image

✍️संभागीय ब्यूरो विवेक तिवारी 

ग्रामवासियों ने बिजली विभाग को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि एक-दो दिन में बिजली की समस्या नहीं सुधरी तो विद्युत वितरण केंद्र डढ़वा में किया जाएगा अनशन


गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या से जूझ रहे किसानों द्वारा कहा गया कि एक तो प्राकृतिक प्रकोप से मार खा रहे हैं और दूसरा बिजली से बिजली न रहने से ट्यूबवेल नहीं चल रहे हैं जिससे धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं उसी तरह मध्य प्रदेश विद्युत मंडल की तानाशाही से परेशान हैं किसान जीने और मरने को है तैयार मनीकवार विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत उप केंद्र डढ़वा में बिजली की समस्या झेल रहे किसान या तो बिजली नहीं कभी बिजली आई भी तो लो वोल्टेज के कारण पंप नहीं चल पा रहे हैं किसानों की धान सूख रही है किसान परेशान है ना तो कोई नेता सुनने वाला है ना तो कोई सरकार सुनने वाली है आखिर किसान करे तो करे क्या इन सभी समस्याओं को देखते हुए किसानों ने यह निश्चित किया है कि भू को तो मरना ही पड़ेगा तो बिजली विभाग डढ़वा में आमरण अनशन एवं आंदोलन करने की तैयारी बना ली है जिसकी पूरी जवाबदारी मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पूर्वी क्षेत्र रीवा की होगी अगर एक-दो दिन के अंदर विद्युत मंडल में सुधार नहीं किया जाता है तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है यह लड़ाई किसानों की आर-पार की लड़ाई होगी और अब देखना है कि या तो बिजली विभाग के कर्मचारियों की तानाशाही चलेगी या तो किसानों के लिए बिजली उपलब्ध कराई जाएगी बिजली बिल के लिए नोटिस तो जारी की जाती है लेकिन यह कभी नहीं सुना जाता कि आपको बिजली मिलती भी है या नहीं किसानों की समस्या कोई सुनने को तैयार नहीं है किसानों को मरने के लिए छोड़ दिया गया है चाहे वह सत्ताधारी पार्टी हो या विपक्ष की पार्टी हो सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं वोट की जरूरत में लोग याद आते हैं उसके बाद कोई भी सुनने को तैयार नहीं है अतः  सभी किसानों ने खुद निर्णय लिया है कि हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे और इन सत्ताधारी नेताओं को और विपक्ष के नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देंगे एवं कर्मचारियों के इस दमनकारी नीति को अब अंजाम तक पहुंचाएंगे यह निर्णय ग्राम डढ़वा बांधी बरसैता जल्दर  पोड़ी दुआरी उमरिहा सहित कई गांवों के किसानों ने इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का निर्णय ले चुके हैं।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक