कोलुआ महादेव मंदिर प्रांगण मे तोमर वंशी बाबा रामदेवरा महाराज की ऐतिहासिक कथा विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुई

  • Jul 26, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मुरैना।कोलुआ महादेव मंदिर प्रांगण मे तोमर वंशी बाबा श्री रामदेवरा महाराज की कथा का आज समाप्ति दिवस था आज कथा व्यास श्री शास्त्री जी ने अपने प्रवचनों मे कहा की कथा समाप्ति उपरांत कोलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण के नजदीक उचित स्थान देखकर बहा बाबा श्री रामदेवरा सरकार मंदिर की स्थापना की जाएगी क्षेत्र मे बाबा श्री रामदेवरा सरकार की महिमा धर्म प्रेमियों तक पहुचे सभी क्षेत्रवासियो एवं समाजसेवीयो के सहयोग से ग्वालियर चम्बल अंचल मे पहली बार इस कथा का सफल आयोजन अनवरत रूप से चल रहा है आज अंतिम दिवस की कथा पूर्ण होने पश्चात प्रसादी भंडारा आयोजित हुआ इस विशाल आयोजन मे हजारों की सख्या मे भक्तजन पधारे हिन्दू सनातन धर्मप्रेमियों मे सामाजिक समरसता एकजुटता बनी रहें सभी प्राणियों मे सदभावना जाग्रत हो ऐसी उन्मुक्त सोच का प्रचार प्रसार कर रहें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर जी लगातार कथा के सफल आयोजन को प्रतिवद्ध होकर लगातार प्रयासरत है कोलुआ महादेव मंदिर प्रांगण मे असंख्य धर्मप्रेमियों ने पधारकर कथा श्रवण एवं प्रसादी ग्रहण की  सावन मे बाबा बाबा भोलेनाथ के स्वरुप कोलेश्वर महादेव बाबा का दर्शन लाभ प्राप्त किये अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह तोमर कुरैठा ने कोलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पहुंच कर कथा व्यास श्री शास्त्री जी से आशीर्वाद प्राप्त किया श्री शास्त्री जी ने आशीर्वाद स्वरुप श्री रामदेवरा महाराज की प्रतिमूर्ती तस्वीर आशीर्वाद स्वरुप भेंट की

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक