रीवा। दुकान में काम करने वाले लड़के ने ही दुकान से पार कर दिया लाखों का सामान 1 महीने से दुकान संचालक लगा रहा चोरहटा थाने के चक्कर थाने में नहीं हो रही कोई भी कार्यवाही

  • Jul 26, 2023
  • Vivek Tiwari Rewa

news_image



रीवा। चोरहटा थाना अंतर्गत शंभू तिवारी की दुकान सतनाम पेट्रोल पंप चोरहटा के बगल में स्मार्ट काफी हाउस के नाम से संचालित है जिसमें शंभू तिवारी ने रावेद्र सिंह निवासी चोरहटा जो दुकान का पूरा कार्य देखता था। दुकान की चाबी हमेशा रावेंद्र पटेल के पास ही रहती थी।  उसी के भरोसे दुकान रहती थी शंभू तिवारी ने सिर्फ पैसा लगाया था। 1 महीने पहले अचानक शंभू तिवारी की तबीयत बिगड़ जाने के कारण वह मिनेरवा हॉस्पिटल में 5 से 6 दिन भर्ती थे इसी बीच रावेंद्र सिंह ने ने पूरा सामान चोरी कर लिया। दिन भर हॉस्पिटल में रहता एवं रात में दुकान का सामान चोरी करता। जब शंभू तिवारी की तबीयत सही हुई तो वह थाने गए रिपोर्ट दर्ज करवाने तब रावेद्र सिंह ने चार पांच ऐसे लड़कों का नाम आवेदन में लिखवाया जिनका दुकान में पैसा बाकी था जिनमें दो तीन लड़के नाबालिक थे। जबकि चोरी रावेद्र सिंह ने ही की है।  क्योंकि शंभू तिवारी का कहना है कि दुकान में कुछ ऐसे सामान है जो बिना दुकान का शटर खुले बाहर नहीं निकल सकते हैं वह भी चोरी हुए हैं और ना तो दुकान का ताला टूटा है ना ही कहीं से दीवार तोड़ी गई है। अब किसने चोरी की किसने नही यह तो पुलिस मामले की जांच करके ही बता पाएगी। 

 शंभू तिवारी ने यह भी बताया की चोरहटा थाने में रावेद्र के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा रही है, क्युकी कुछ पूंजीपति और कुछ पत्रकारों का हाथ है इनसबमें जिस कारण थाने में दवाब बनाकर उसके खिलाफ कोई करवाही नहीं होने दी जा रही है। अब देखना यह है की  चोरहटा  थाने के पुलिस अधिकारी क्या कानूनी करवाही करते भी है या नही या फिर इन पूंजीपतियों और तथाकथित पत्रकारों के डर से कुछ नही करते।

COMMENTS