शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झरगांव में किया गया साइकिल वितरण निशुल्क साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे

  • Jul 27, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट।


मैनपुर। पढ़ाई में दुरी की बाधा दुर करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत  गुरूवार को  गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड   शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झरगांव  में 26 बालिकाओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्यअतिथि नोकेचंद दास विषेष अतिथि   देवानंद पाथर      रामानुज नेताम  प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस दौरान 26 छात्रोओ को निःशुल्क सायकल वितरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल में अध्यनरत छात्राओं ने सायकल पाकर काफी खुश नजर आए।

 प्राचार्य अभय कश्यप जी ने कहा कि पहले ग्रामीण अंचल की बहुत सी बालिकाओं को स्कूल की दुरी अधिक होने के कारण पढाई से वंचित हो जाना पड़ता था। अब छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निःशुल्क सायकल वितरण करने से बालिकाओं को स्कूल आने जाने में परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा।  छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं, जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के छात्राओं को भी मिलने लगी है।


इस मौके पर प्रमुख रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  झरगांव के प्राचार्य अभय कश्यप ,कुमुदनी साहू, धनेश्वरी पटेल हेमंत प्रकाश साहू  व सैकडो की संख्या में छात्र छात्राएं व नगर के वरिष्ठजन उपस्थित थे ।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक