शिक्षा विभाग में तबादले के लिए 5 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन जबलपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने

  • Jul 28, 2023
  • Vivek Tiwari Rewa

news_image

तबादले की प्रक्रिया को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। पांच अगस्त तक शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया के लिए आवेदन लिए जाएंगे। जिले में शिक्षा अधिकारी के जरिए ही आवेदन करना होगा। शिक्षा अधिकारी आवेदन का परीक्षण करने के पश्चात विभाग को भेजेंगे। आयुक्त स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए है।


➡️जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है ऐसे स्कूल से प्रस्ताव न लिए जाए

विभाग ने साफ किया है कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है ऐसे स्कूल से प्रस्ताव न लिए जाएं। किसी भी हाल में शाला शिक्षक विहीन न हो यह सुनिश्चित करने का दायित्व जिला शिक्षा अधिकारी का होगा। सीएम राइज,उत्कृष्ट और माडल स्कूल के शिक्षकों को उन्हीं स्तर की शालाओं में तबादले के लिए आवेदन करना होगा। इसके अलावा नवीन भर्ती वाले शिक्षक भी अंतरजिला तबादले के लिए आवेदन कर सकते हैं। 


➡️आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दिए जाएं कोई भी सीधे आवेदन संचालनालय न भेजें*

शिक्षकों को साफ हिदायत दी गई है कि सारे आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दिए जाएं कोई भी सीधे आवेदन संचालनालय न भेजें। इसे मान्य नहीं किया जाएगा। इसके अलावा स्थानातरण आवेदन में अपना नाम, यूनिक आइडी, पदनाम, वर्तमान पदस्थापना वाले विद्यालय का नाम, डाइस कोड और वांछित विद्यालय का नाम और डाइस कोड आदि की जानकारी स्पष्ट लिखनी होगी। जिला स्तर पर एक ही बार प्रस्ताव को मंजूरी किया जाएगा।

COMMENTS