रीवा। शासकीय धन के दुरुपयोग पर लगाम नहीं लगा पा रहे जिले के जिम्मेदार, जमकर हो रहा गोलमाल

  • Jul 28, 2023
  • Vivek Tiwari Rewa

news_image

✍️ शिवम तिवारी (ब्यूरो रीवा)

रीवा- सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर से लेकर शहर स्तर पर विकास कार्यों के लिए भेजे जा रहे अरबों खरबों रुपए जमीनी धरातल में भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रहा है। परंतु क्षेत्र के अधिकारी व जिला प्रशासन होने वाले बंदरबांट को रोक नहीं पा रहा है। ताजा मामला रीवा जिले के त्योंथर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरैला 12 से आया है। जहां चिल्ला खुर्द स्थित तीन से चार वर्ष पूर्व शासकीय धन का उपयोग कर विद्यालय संचालन हेतु बनाया गया भवन आज तक संचालित नहीं हो सका है। यहां दो कमरे व एक हॉल का निर्माण करवाया गया है। निर्माण के पश्चात अनदेखी होने की वजह से वर्तमान में विद्यालय भवन अतिक्रमण और खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। आरोप है कि आधे अधूरे कार्य नहीं पैसा हजम कर लिया गया है। जिसमें कहीं ना कहीं जनपद के अधिकारियों की भी घोर लापरवाही है। बता दे कि नए भवन के बगल में पुराना भवन भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में विद्यालय करीब दो किलोमीटर दूर सामुदायिक भवन में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने विद्यालय का संचालन करवाने और लापरवाही करने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग उठाई है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक