➡️जवा थाना अंतर्गत चोरो के हौशले बुलंद,थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर 4 दुकानों के टूटे ताले

  • Jul 28, 2023
  • Vivek Tiwari Rewa

news_image


✍️जिला ब्यूरो चीफ शिवम तिवारी 

➡️सितलहा बसुआर रोड के पास अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि नगदी सहित लाखो का जेवरात लेकर हुए फरार।


➡️जवा थाने में शिकायत हुई दर्ज।


  रीवा।जवा पुलिस के निष्क्रियता के चलते  जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरो के हौशले बुलंद है बताया जाता है कि जवा थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर दीपांजलि कम्प्यूटर जवा, यादव मेडिकल स्टोर, उमाशंकर द्विवेदी के दुकान और कृष्ण कुमार द्विवेदी के दुकान का 25/07/23 के रात्रि को अज्ञात चोरों ने तालों को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया था लेकिन छुटपुट समान के अलावा बड़े समान ले जाने में कामयाब नही हुए।

इसके बाद 26/07/23 को सितलहा निवासी ओंकारनाथ पांडेय के यहा अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर उनके घर से 50 हजार रुपये नगद,5 तोला सोना, 1 तोला सोने का मनचली, 1 तोला का मंगलसूत्र,आधा किलो का छागल,8 तोला और 11 का तोला पायल तथा जमीन की रजिस्ट्री को लेकर फरार हो गए जिसकी शिकायत जवा थाने में दर्ज कराई गई है। 

अब देखना यही होगा कि क्या जवा पुलिस चोरो को पकड़ने में कामयाब होगी या पहले की भांति मामला ठंडे बस्ते में चला जायेगा।

वही लोगो का कहना है कि जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है लेकिन कार्यवाही नही होने से चोरो के हौशले बुलंद है जब थाने के सामने कई बार चोरो ने चोरी का अंजाम दे चुके है तो अन्यंत्र जगह की क्या बात की जाए?

      लोगो ने जवा पुलिस के कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों और चोरो पर कार्यवाही न होना, तथा खुले आम नशा कारोबारियो को छूट देना, चोरी व अपराध का कारण है। जिसके लिए रीवा एसपी को ध्यान देने की जरूरत है ताकि क्षेत्र के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।

COMMENTS