➡️हर गर्भवती महिला की हेपेटाइटिस की जांच हो- डॉ. बी एल मिश्रा

  • Jul 28, 2023
  • Vivek Tiwari Rewa

news_image


डॉ. बी एल मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रीवा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हेपेटाइटिस के बारे में लोगों को जागरूक करना है। हेपेटाइटिस वायरस से होने वाला रोग है, जो लीवर को प्रभावित करता है, रोग बढ़ने पर सिरोसिस लिवर कैंसर या जिगर फेल होना जैसी घातक बीमारी भी हो जाती है। डॉ मिश्रा ने बताया कि हेपेटाइटिस एक जानलेवा और खतरनाक रोग है इसमें मरीज को भूख नहीं लगती जी मीचलाता है अत्यधिक थकान होती है, पेट दर्द और सूजन, रोग के गंभीर स्थिति होने पर पैरों में सूजन और पेट में तरल पदार्थ का संचित होना, रोग की अत्यंत गंभीर स्थिति में कुछ रोगियों के मुंह या नाक से खून की उल्टी हो सकती है, पेशाब का रंग गहरा हो जाना इत्यादि महत्वपूर्ण लक्षण है। हेपेटाइटिस पांच प्रकार की होती है ए बी सी डी एवं ई, हेपेटाइटिस ए आमतौर पर दूषित खान पान से फैलता है हेपेटाइटिस बी संक्रमित रक्त चढ़ाने के कारण होता है हेपेटाइटिस सी खून और संक्रमित इंजेक्शन के उपयोग से होता है। हेपेटाइटिस बी जो व्यक्ति पहले से एचआईवी वायरस से संक्रमित होते हैं वही इस वायरस से भी संक्रमित हो जाते हैं क्योंकि उनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता पूर्व से ही बहुत कम रहती है। डॉ मिश्रा ने बताया कि हेपेटाइटिस रोग से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छ व ताजा भोजन खाए, बाजार के कटे हुए फल व सलाद ना खाए। पानी को उबालकर पिये गर्भवती महिला को संक्रमण होने पर उनके नवजात शिशु को हेपेटाइटिस का टीका अवश्य लगवाएं गर्भवती महिलाएं उच्च जोखिम समूह में आती हैं सभी प्रसव केंद्रों में हेपेटाइटिस का इंजेक्शन उपलब्ध है। डॉ मिश्रा ने आम जनमानस से अपील की है कि सभी गर्भवती महिला एवं शिशुओं को हेपेटाइटिस का टीका अवश्य लगवाएं। आज सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर हेपेटाइटिस की जांच का कैंप लगाया गया है जहां गर्भवती महिलाओं एवं सामान्य लोगों का भी परीक्षण किया गया। हेपेटाइटिस पॉजिटिव पाई गई महिलाओं का इलाज कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय रीवा में निशुल्क किया जा रहा है।

COMMENTS