➡️समरसता रथ यात्रा कल चार विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी- होगा जगह-जगह स्वागत

  • Jul 29, 2023
  • Vivek Tiwari Rewa

news_image


रीवा। संत शिरोमणि रविदास जी के विचारों को जनजन तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रदेश में 5 स्थानों से 25 जुलाई से 12 अगस्त तक संत शिरोमणि रविदास जी समरसता रथ यात्रा निकाली जा रही है। रीवा जिले में समरसता रथ यात्रा का 29 जुलाई को हनुमना तहसील के पिपराही गांव में प्रवेश हुआ। जिले के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करते हुए रथ यात्रा ने देवतालाब पहुंचकर रात्रि विश्राम किया। समरसता रथ यात्रा 30 जुलाई को जिले के चार विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेगी। रथ यात्रा 30 जुलाई को देवतालाब से आरंभ होकर रघुनाथगंज होते हुए प्रात: 9.40 बजे ग्राम पथरहा पहुंचेगी। ग्राम पथरहा में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम रथ यात्रा का स्वागत करेंगे तथा चरण पादुका पूजन करेंगे। इसके बाद रथ यात्रा ग्राम टिकुरी, चंदेह, मिशिरगवां तथा जरहा होते हुए मनगवां पहुंचेगी। मनगवां में समरसता रथ यात्रा का विधायक डॉ. पंचूलाल प्रजापति स्वागत करेंगे तथा जनसंवाद में शामिल होंगे। इसके बाद रथ यात्रा मनगवां विधानसभा के विभिन्न गांव में होते हुए रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड के ग्राम पहड़िया पहुंचेगी। पहड़िया में विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह रथ यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके बाद ग्राम सगरा, इटौरा होते हुए रथ यात्रा रीवा शहर के रतहरा में श्री रविदास मंदिर पहुंचेगी। यहां विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल रथ यात्रा का स्वागत करेंगे तथा जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। समरसता रथ यात्रा 31 जुलाई को प्रात: 9 बजे रीवा से प्रस्थान कर प्रात: 9.30 बजे सतना जिले में प्रवेश करेंगी।

COMMENTS