गरियाबंद जिला से विकास शर्मा जी को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला सह संयोजक बनाया गया

  • Aug 01, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट 


          विश्व हिंदू परिषद गरियाबंद जिले की बैठक रमईपाठ मंदिर ग्राम सोरिद में सम्पन्न हुई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना को 60 वर्ष पूर्ण होने पर षष्ठिपूर्ति वर्ष के रूप में मनाने एवं सभी प्रखंडों एवं खंडों में समिति पूर्ण करने, जिले के सभी ग्रामो में संपर्क स्थापित करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया। वर्तमान में  अयोध्या में राममंदिर का निर्माण लगभग अपने अंतिम रूप में है राम मंदिर के शुभारंभ पर बजरंग दल द्वारा शौर्य यात्रा सभी प्रखंडों में भव्य रूप से निकालने, हर वर्ष की भांति बजरंग दल द्वारा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा में जाने कार्यकर्ताओं से चर्चा, वर्तमान में अभी राज्य में चुनाव होने वाले हैं इस हेतु बजरंग दल के द्वारा मतदाता जागरूकता का अभियान चलाने, रक्षाबंधन पर्व सभी प्रखंडों में मनाने हेतु निर्णय लिया गया, समितियों में सत्संग के आयोजन हेतु योजना बनी, दीपावली पश्चात संत यात्रा अपने जिले के संतों के द्वारा करने एवं सभी मठ मंदिर प्लास्टिक मुक्त हो मंदिरों में सफाई अभियान चलाने हेतु कार्ययोजना बनी, मणिपुर हिंसा के विषय में चर्चा और हिन्दू आदिवासियों के ऊपर हुए हिंसा में विरोध प्रकट किया गया एवं हर सम्भव मदद का प्रयास करने सभी ने अस्वस्थ किया। सभी समाज प्रमुखों से चर्चा कर हिन्दू समाज मे समरसता लाने हेतु निर्णय एवं संगठन के दाइत्व में सभी समाज प्रमुखों को लिए जाने हेतु योजना। 2024 में 60 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी ग्रामो तक समिति का निर्माण हो ऐसी योजना बनी।

          माननीय प्रांत संगठन मंत्री श्री जितेंद्र वर्मा जी की उपस्थिति में जिले की समिति का गठन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष का दायित्व माननीय शिशुपाल सिंह राजपूत जी, जिला उपाध्यक्ष मोहित द्विवेदी जी एवं श्रीमती प्रीति पांडे जी, जिला मंत्री डिगेश्वर जी एवं सह मंत्री गौरीशंकर कश्यप और सुरेश साहू , जिला कोषाध्यक्ष विजय चंद्राकर, सह कोषाध्यक्ष लोकेश जी, मातृशक्ति संयोजिका श्रीमती सुनीता साहू, मातृशक्ति सह संयोजिका श्रीमती सीमा शर्मा, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका कुमारी पल्लवी सोनी एवं सह संयोजिका कुमारी निराली यादव, सेवा प्रमुख मोंटू दुबे जी एवं सह सेवा प्रमुख अभिषेक जी, मंदिर अर्चक पुरोहित ऋषि तिवारी, सत्संग प्रमुख नागेश्वर मोरे, विशेष संपर्क प्रमुख ललित साहू को बनाया गया बजरंग दल जिला संयोजक कुलेश्वर सिन्हा जी,  सहसंयोजक मोहित साहू एवं विकास शर्मा, बलोपासना (अखाड़ा) प्रमुख पं. अमन शर्मा, गौररक्षा प्रमुख डिगेश्वर यदु एवं कैलाश कंडरा को सह सुरक्षा प्रमुख का दायित्व दिया गया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक