संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा कार्यक्रम संपन्न

  • Aug 02, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी-संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आज करेरा नगर पंचायत में आयोजित किया गया। यात्रा की अगवानी शिवपुरी जिले में सिकंदरा वेरियर दिनारा पर अतिथियों द्वारा की गई। 

यात्रा में साथ संतो के साथ हरिद्वार से साध्वी रंजना दीदी, यात्रा के प्रभारी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त घनश्याम दास पिरोनिया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक जसवंत जाटव, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक रमेश प्रसाद खटीक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मारावी, एसडीएम राजीव समाधिया, जिला संयोजक आदिम जाति राजेंद्र जाटव, सीईओ ब्रम्हेंद्र गुप्ता, तहसीलदार ओ.पी.तिवारी, नायब तहसीलदार दृगपाल सिंह, सीएमओ ताराचंद धूलिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा रावत, जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव, जिला अध्यक्ष भाजपा राजू बाथम, राजकुमार खटीक, पूर्व विधायक शकुंतला खटीक, नगर पालिका अध्यक्ष राजीव सिकरवार, मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा, बी.के.गुप्ता, राम गोपाल चौधरी, धनीराम यादव, सुभाष जाटव, आकाश नरवारे सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यात्रा के साथ चल रही दीदी रंजना ने संबोधित करते हुए कहा कि जाति संप्रदाय के नाम पर लोगो को बाटना ठीक नही है, हमारे सनातन धर्म एवं हमारे ग्रंथ सभी जाति समुदाय को जोड़ने का काम करते है। उन्होंने ढोल गंवार.... वाली चौपाई को विस्तार से समझाते हुए कहा कि समय स्थान को देखकर कही गई थी। 

यात्रा के प्रभारी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त घनश्याम दास पिरोनिया ने कहा कि हमारे धर्म में मीरा बाई जैसे क्षत्राणि ने संत रवि दास को अपना गुरु माना था। भगवान राम ने सबरी के झूठे बेर खाए थे। जसमंत जाटव ने कहा कि 100 करोड़ का मंदिर संत रविदास जी का सागर में बनाया जा रहा है। रमेश खटीक ने बताया कि प्रदेश भर में पांच यात्राएं निकाली जा रही है, सभी जगह की मिट्टी, नदियों का जल एकत्रित कर मंदिर में लगाया जाएगा। पूर्व विधायक शकुंतला खटीक ने भी संबोधित कर संत रविदास जी के बारे में विस्तार से बताया। 

कार्यक्रम का संचालन हेमंत शर्मा द्वारा किया गया। सभी समाज के लोगो के साथ यात्रा में शामिल लोगो को स्थानीय विश्राम गृह पर सहभोज भी आयोजित किया गया। यात्रा का दिनारा सहित दर्जन भर ग्राम पंचायतों में अभिनंदन किया गया। यात्रा का आज भितरवार में विश्राम रहेगा।

COMMENTS