पुरुषोत्तम माह में श्री जगन्नाथ जी की विशेष पूजा अर्चना अमलीपदर पुराणों और ग्रंथों में पुरुषोत्तम मास की महिमा बताई गई है

  • Aug 02, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image




संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट 



 गरियाबंद जिले के अंतर्गत धर्म नगरी ग्राम अमलीपदर में विराजमान श्री जगन्नाथ जी जो अमलीपदर नगर का ह्रदय स्थल के नाम से जाना जाता श्री मंदिर हमारे  गर्वित मातृभूमि के पत्रकार टीम जब पं युवराज पांडेय जी से मुलाकात हुई और टीम ने पुछा की अधिक मास क्या है और इस माह का महत्व क्या है इस पर श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित युवराज पांडेय जी ने बताया कि  इस साल  दो माह की श्रावण मास पड़ रहा है और इसमें ही अधिक मास पड़ रहा है जिसे पुरूषोत्तम मास भी कहा जाता है बता दें आप सभी को की 18 जुलाई दिन मंगलवार पुष्य नक्षत्र से 16 अगस्त दिन बुधवार श्लेषा नक्षत्र अमावस्या तिथि तक पुरुषोत्तम मास है इस वर्ष पुरुषोत्तम माहत्म्य में तो भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं इस अधिक मास को श्रेष्ठ और अपना नाम देकर इस माह में  दान, जप, यज्ञ, तीर्थ स्थल में वास,भगवन नाम स्मरण करने पर   मनुष्य चार पुरुषार्थ की प्राप्ति होती है और भव सागर से स्वत:  ही पार हो जाता है  और जन्म मृत्यु के चक्कर से मुक्त हो जाता है और  ब्रह्म में लीन हो जाते हैं  इस वर्ष भी पं युवराज पांडेय जी श्री जगन्नाथ मंदिर में पुरूषोत्तम मास पर भगवान जी के विशेष पूजा अर्चना कर रहे जिसमें भगवान श्री जगन्नाथ जी को आठ पहर प्रतिदिवस स्तुति , जप, यज्ञ एवं वेद पुराण का पठन-पाठन किया जाता है प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त पर श्री मंदिर का पट खोला जाता है और पंच ध्वनि वेद मंत्रों से महाप्रभु का पुजा अर्चना किया जाता है पंडित युवराज पांडेय जी द्वारा महाप्रभु जगन्नाथ जी के पुजन, नाम जप और यज्ञ के साथ त्रिकाल संध्या के साथ इस पुरे पुरुषोत्तम मास पर  एक माह निराहार व्रत धारण किए हुए जिसमें वे भगवान श्री जगन्नाथ जी के निर्माल्य के अलावा कुछ ग्रहण नहीं करते हमारी टीम ने जब पुछा कि ऐसा कठोर नियम क्यों महराज जी तो श्री मंदिर के पुजारी पंडित युवराज पांडेय जी ने मुस्कुराते हुए कहा कि जन कल्याण विश्व शांति हेतु यह व्रत है सब सुखी रहे सब निरोग रहे एवं विश्व शांति बनी रहे इस प्रकार  श्री जगन्नाथ जी से यही प्रार्थना है मेरी यह मास सभी मनोकामनाएं पूरी करने वाला व्रत है इसका माहात्म्य सुनने वाला भी मोक्ष के अधिकारी हो जाते हैं।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक