➡️सेना के जवान की कम उम्र में मौत से पूरा गांव शोक में डूबा

  • Aug 02, 2023
  • Vivek Tiwari Rewa

news_image

रीवा। जिले के त्योथर तहसील , थाना सोहागी के अंजोरा गांव के निवासी शत्रुघ्न मिश्रा उम्र 38 वर्ष जो भारतीय सेना मे सूबेदार पद पर बेंगलुरु में तैनात थे कुछ दिनों पहले अपने गृह गांव  अंजोरा अवकाश में आए थे,उनके पेट में दिक्कत होने के कारण उनके परिजन ने गंगाराम अस्पताल प्रयागराज में  दिखाया,वहा से सरस्वती हार्ट  केयर में रेफर  कर दिया गया  ,बताया जा रहा है कि उनको हार्ट प्रोब्लम नहीं थी  फिर भी गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर ने  उन्हें वहा भेजा  , और वहा पर उनकी  हालत और ज्यादा खराब हो गई ,उसके बाद जवान के परिवार वाले उनको सेना के कमांड अस्पताल लखनऊ लेकर पहुंचे ,जहां इलाज शुरू होने के पहले बेहोश हो गए  थे। शत्रुघ्न मिश्रा बेहोश होने के बाद वह  कभी होश में आए ही नही  ,बीस  दिन वेंटीलेटर में रहने के बाद , दिनांक 30 जुलाई को रात 1 बजे सेना के अस्पताल में उनकी मौत हो गई। शत्रुघ्न मिश्रा की मौत की खबर पाकर पूरा गांव शोक में डूब गया। सभी लोग उनके अंतिम दर्शन एवम बिदाई के लिए  02.08.23  को सैनिक सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ , त्योथर विधायक , टी आई साहब, कर्नल साहब ,पूरे गांव के लोग , रिश्तेदार,चाचा राममूरात ,श्याममूरत , वेदप्रकाश,भाई राजेश मिश्रा टी आई,संजय मिश्रा ,विजय मिश्र ,रवी ,धीरज ,नीरज ,संदीप,जीजा रामजी  ,अशर्फीलाल ,धर्मेंद्र ,बहन मुन्नी दीदी ,सरिता,बेबी ,माला,अर्चना,संगीता ,भतीजा गौरव ,बेभाव,उनकी मां,सभी चाची,मौसी एवम सभी मिश्रा  परिवार नम आंखों ,से गमगीन माहौल में बिदाई दिया।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक