➡️सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर कर्चुलियान में चिकित्सक ना होने की वजह से 14 वर्षीय आंचल कोल की मौत

  • Aug 05, 2023
  • Vivek Tiwari Rewa

news_image


*रीवा* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर कर्चुलियान में रात के समय कभी चिकित्सक ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहते जिसके चलते गंभीर अवस्था में बीमार मरीजों को  इलाज नहीं मिल पाता। आकस्मिक गंभीर मरीजों की यह तो मौत हो जाती है या फिर रात्रि में रीवा मेडिकल कॉलेज की शरण में जाना पड़ता है। ऐसा ही मामला आज सुबह 5:00 बजे देखने को मिला जहां 14 वर्षीय आंचल कॉल निवासी केसरा टोला रायपुर कर्चुलियान को गंभीर अवस्था में सामुदायिक केंद्र रायपुर में लाया गया जहां इलाज के लिए कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं थे जिसके चलते इलाज के अभाव में अस्पताल की पट्टी पर 14 वर्षी मासूम ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि अस्पताल में कोई भी चिकित्सक इलाज के लिए मौजूद नहीं था नहीं तो बच्ची की मौत नहीं होती।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक