चोरी के प्रकरणों मे शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही,

  • Aug 07, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image



पुलिस थाना दिनारा द्वारा चोरी की चार मोटरसाईकिल एवं एक पानी का पंप विद्धुत मोटर को वरामद कर आरोपिरयों को किया गिरफ्तार 


शिवपुरी-दिनांक 27.07.2023 को फरियादी कौशल प्रसाद शर्मा पुत्र श्री हरचरण शर्मा उम्र-52 साल निवासी दिनारा द्वारा अपनी मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स हीरो कंपनी की जिसका रजिस्ट्रेशन नंवर यूपी93 एपी 3732 दोपहर 03-04 वजे अज्ञात चोर घर के वाहर दिनारा से चोरी कर ले गए है । रिपोर्ट पर से थाना दिनारा पर अपराध क्र0 192/2023 धारा 379 भा0द0वि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया । दिनाँक 25.07.23 को ग्राम परान में फरियादी अवधेश लोधी पुत्र श्रीपत लोधी उम्र-30 साल निवासी परान के कुआं पर से एक पानी का पंप विद्धुत मोटर चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट पर से अपराध क्र0 188/23 धारा 379 भा0द0वि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया । कस्वा दिनारा में हुई मोटरसाईकिल एवं विद्धुत मोटर की चोरी की घटना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस करैरा द्वारा थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव को उक्त घटनाओं की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर से उक्त प्रकरणों में चोरी गए माल की वरामदगी एवं आरोपीगणों की पतारसी हेतु मुखविर लगाए गए एवं विवेचना के दौरान दिनाँक 06.08.2023 को अपराध क्रमांक 192/2023 धारा 379 भा0द0वि0 में चोरी गई 1.मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स हीरो कंपनी क्रमांक यूपी93 एपी 3732 को मुखविर की सूचना पर से सिकंदरा वैरियर दतिया दिनारा रोड से आरोपी राजा उर्फ सन्नी पुत्र मायाराम यादव उम्र-19 साल निवासी खरग थाना जिगना जिला दतिया एवं आरोपी सुमित पुत्र परसुराम यादव उम्र-24 साल निवासी खरग थाना जिगना जिला दतिया के कव्जे से चोरी गई मोटरसाईकिल को वरामद किया गया व आरोपीगणों से पूछताछ में दतिया जिले के ग्राम सिजौरा थाना वडौनी से एक 2.एचएफ डीलक्स हरे रंग हीरो कंपनी की मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी33 एमके 4687 एवं 3.एचएफ डीलक्स काले लाल रंग हीरो कंपनी जिसका इंजन नंवर HA11EMJ9D09886 है जो चिरूला टोल दतिया वैरियर से दिनाँक 29.07.23 को चोरी की गई थी। एवं 4. एक हीरो कंपनी की काले रंग की स्पलेण्डर मोटरसाईकिल जिसका चैसिस नंवर MBLHA10EEAHH16660 अंकित है। जिसको दतिया न्यायालय के पास से चोरी करना वताया है। जिन्हे आरोपीगण राजा उर्फ सन्नी पुत्र मायाराम यादव उम्र-19 साल निवासी खरग थाना जिगना जिला दतिया एवं आरोपी सुमित पुत्र परसुराम यादव उम्र-24 साल निवासी खरग थाना जिगना जिला दतिया के कव्जे से वरामद किया गया है। उक्त चारो मोटरसाईकिलों की कीमत लगभग 02 लाख रूपये एवं एक विद्धुत मोटर पंप सीआरआई कंपनी का आरोपी महेश लोधी पुत्र विनोद लोधी उम्र-23 साल ,अर्जुन लोधी पुत्र विनोद लोधी उम्र-25 साल निवासीगण डामरौन से चोरी गई पानी का पंप कीमत 20 हजार रूपये अपराध क्र0 188/23 धारा 379 भा0द0वि में आरोपीगणों के कव्जे से जप्त किया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी से अन्य अपराध के संवंध में पूछताछ की जा रही है । दतिया जिले एवं शिवपुरी जिले के थाना प्रभारियों को पूछताछ हेतु सूचना दी गई है ।

उक्त माल वरामदगी एवं आरोपीगणों की पतारसी कर गिरफ्तारी कराए जाने में थाना प्रभारी श्री संतोष भार्गव,सउनि विनोद गौतम.सउनि विवेक भट्ट,सउनि सोवरन सिंह सिसौदिया,सउनि योगेन्द्र सिंह राणा,प्र0आर0252 हिमांशू चतुर्वेदी,प्र0आर0276 रवि कुमार मांझी,प्र0आर0 498 अशोक तिवारी,प्र0आर0 401 सेवाराम पाण्डे, आर0678 जितेन्द्र रावत,आर0726 रामपाल जाट,आर0 174 अरविंद मांझी,आर0425 धर्मेन्द्र लोधी,आर0 175 रमाशंकर मांझी,आर0 240 पीकेश कुमार,आर0169 पुष्पेन्द्र चौहान,आर0778 रामवीर पाल,आर0 747 मनोज यादव,आर0चालक554अमित यादव,आर0 903 आशीष शर्मा,आर0चालक777 मनीष गोस्वामी,सैनिक 276 धर्मपाल,सैनिक218 हरीराम की सराहनीय भूमिका रही है ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक