सर्वोत्तम कृषक और कृषक समूह के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त

  • Aug 07, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image



शिवपुरी, 7 अगस्त 2023/ कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) अंतर्गत मूल्यांकन वर्ष 2022-23 हेतु सर्वोत्तम कृषक समूह, सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। पात्र कृषक निर्धारित प्रारूप में इसकी प्रविष्टियां पूर्ण कर सभी आवश्यक दस्तावेज सहित आवेदन विकासखण्ड स्तर पर संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय में 31 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते है।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास के परियोजना संचालक (आत्मा) ने बताया कि जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार की राशि 25 हजार, विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार राशि 10 हजार रुपए, जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार राशि 20 हजार रुपए दी जाएगी। जिले के ऐसे उन्नतशील कृषक जिनके द्वारा वैज्ञानिक तरीके से नवीन कृषि तकनीक अपनाकर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन तथा कृषि अभियांत्रिकी में सर्वोत्तम उत्पादन प्राप्त किया जा रहा है। वे कृषक इस पुरस्कार के लिए पात्र होंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप विकासखण्ड स्तर पर संबंधित कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है। ध्यान रहे ऐसे कृषक अथवा समूह जिनका गत वर्षों में चयन हुआ है, आगामी 10 वर्षों तक उनको पुरस्कार हेतु शामिल नहीं किया जा सकेगा। जिससे अन्य कृषकों/कृषक समूहों को तकनीकी अंगीकरण हेतु प्रोत्साहन प्राप्त होगा। 


शिवपुरी के शहरी क्षेत्र में चलेगा मलेरिया डेंगू जागरूकता रथ

सीएमएचओ डॉ.पवन जैन ने दिखाई मलेरिया जागरूकता रथ को हरी झंडी

शिवपुरी, 7 अगस्त 2023/ शिवपुरी में मच्छर जनित रोग जैसे मलेरिया व डेंगू के नियंत्रण की दिशा में विभिन्न माध्यमों से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एम्बेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज सोमवार को सीएमएचओ कार्यालय शिवपुरी से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर द्वारा मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर के निर्देशन में एम्बेड टीम व मलेरिया विभाग के कर्मचारियों के साथ जागरूकता रथ शिवपुरी शहर के स्लम मनियर कालोनी, नवाब साहब रोड एवं वार्ड 13,14,15,16 में पहुंचा जहां टीम द्वारा स्लम एरिया में बुखार के संभावित 8 मरीजों का रक्त परीक्षण कर मलेरिया की जांच की गई और इन सभी के परिणाम निगेटिव पाए गए।

जिला समन्वयक एंबेड परियोजना शिवपुरी दीपक जौहरी द्वारा आमजन को मच्छर से बचाव हेतु मच्छर रोधी साधन जैसे मच्छर दानी, कॉयल, फास्टकार्ड, फुल आस्तीन के कपड़े धुंआ आदि अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ बरसात के दिनो मे मच्छर पैदाइश की संभावनाओं जैसे कबाड़, जल भराव वाले गड्डो को समाप्त करने व पानी को डक्कर रखने की सलाह भी दी गई और चित्रों व गीतों आदि के माध्यम से मच्छरों से बचाव का संदेश आमजनों तक पहुंचाया गया।

इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.संजय ऋषिवर, डाटा एंट्री ऑपरेटर नरेंद्र श्रीवास्तव, जिला एपिडेमियो लोजिस्ट लालजू शाक्य व मलेरिया विभाग के समस्त मैदानी कर्मचारी एवं फैमिली हेल्थ इंडिया की एम्बेड टीम के सदस्य प्रोग्राम एसोसिएट विवेक झा एवं ब्लॉक कॉर्डिनेटर रियाज, पवन, महेश, केशव, हरगोविंद आदि उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक